इस कंपनी ने बढ़ाई Redmi, Realme की टेंशन, 6000 रुपये से कम में लॉन्च किया iPhone 14 की तरह दिखने वाला फोन


itel A50, itel A50C- India TV Hindi

Image Source : ITEL
itel A50, itel A50C

iPhone 14 की तरह दिखने वाला सस्ता फोन भारत में लॉन्च हो गया है। itel ने A50 और A50C के नाम से दो स्मार्टफोन आज यानी 13 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में उतारा है। अपने फीचर फोन के लिए लोकप्रिय ब्रांड के ये दोनों फोन 5000mAh की बैटरी और iPhone जैसे डायनैमिक आईलैंड वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन दोनों फोन को भारत में कई कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। इस प्राइस रेंज में ब्रांड ने Redmi, Realme, Poco, Lava जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर दी है।

कितनी है कीमत?

itel A50 की शुरुआती कीमत 6,099 रुपये है और यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 64GB में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। इस मॉडल को चार कलर ऑप्शन – Cyan Blue, Mist Black, Lime Green और Shimmer Gold में खरीद सकते हैं। वहीं, itel A50C को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट 2GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 5,699 रुपये है।

मिलेंगे ये फीचर्स

itel A50 में 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है। वहीं, A50C में कंपनी ने 6.6 इंच की स्क्रीन दी है। ये दोनों फोन iPhone की तरह डायनैमिक आईलैंड फीचर और पंच-होल डिजाइन के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में Unisoc T603 चिपसेट मिलता है। फोन में 4G VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। itel के ये दोनों फोन 4GB तक RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज फीचर को सपोर्ट करते हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

itel के ये दोनों एंट्री लेवल स्मार्टफोन Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन दोनों ही फोन के बैक में 8MP का AI फीचर वाला कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है।

itel A50 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, itel A50C में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 5W चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। इनमें Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Nokia Lumia की एक दशक बाद हो रही वापसी! HMD ला रहा धांसू फीचर वाला 5G स्मार्टफोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *