प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिटकॉइन पोंजी स्केम में शुक्रवार को राज कुंद्रा की संपत्तियों पर छापेमारी की थी। शुक्रवार की सुबह 6 बजे से शुरू हुई ये ईडी की रेड कई घंटे चलती रही। अब इस रेड के बाद राज कुंद्रा का पहला बयान सामने आ गया है। राज कुंद्रा के वकील भी शुक्रवार को ही इस मामले की मुखालफत कर चुके हैं। अब राज कुंद्रा ने इसको लेकर एक पोस्ट किया है। जिसमें राज कुंद्रा ने इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम को न घसीटने की बात कही है। शुक्रवार की देर रात राज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक नोट लिखा और स्पष्ट किया कि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी से इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम न घसीटने का भी आग्रह किया।
राज कुंद्रा ने पोस्ट में दी सफाई
राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘यह किसके लिए चिंता का विषय हो सकता है, मीडिया में नाटक खूब चलता है। लेकिन कुछ तथ्य हैं जो हमें जान लेना चाहिए। मैं पिछले चार साल से चल रही जांच का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं। जहां तक ’सहयोगियों’, ‘अश्लील’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों की बात है, तो मान लीजिए कि किसी भी मात्रा में सनसनीखेज बातें सच्चाई को धूमिल नहीं कर सकती, अंत में न्याय की जीत होगी।’ इससे पहले शुक्रवार दोपहर को शिल्पा शेट्टी के वकील एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने भी एक बयान जारी कर उन रिपोर्ट्स का खंडन किया था, जिनमें उन्हें जांच से जोड़ा गया था।
2021 में हुई थी गिरफ्तारी
राज कुंद्रा की इसी मामले में 2021 में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। ये पूरा मामला एक बिटकॉइन पोंजी स्कीम स्कैम से जुड़ा है। साल 2018 में इसकी शुरुआत हुई थी। ईडी को गेन बिटकॉइन नाम की एक कंपनी के खिलाफ जांच का मामला मिला था। कंपनी पर कई लोगों ने ठगी के आरोप लगाए थे। इस कंपनी ने लोगों को हैवी रिटर्न का लालच दिया और पैसे इन्वेस्ट कराए। इसके बाद लोगों के साथ धोखा-धड़ी हो गई। ईडी ने इस मामले की जांच की और इसके मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में अमित भारद्वाज के खाते से राज कुंद्रा को 285 बिटकॉइन भेजने का भी रिकॉर्ड मिल गया। जिनकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले की जांच ईडी कर रही है।
कौन हैं राज कुंद्रा?
राज कुंद्रा ने भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं। राज कुंद्रा लंदन में रहते थे और वहीं से बिजनेस करते थे। राज कुंद्रा की शादी 2003 में ब्रिटिश बिजनेसमैन की बेटी कविता से हुई थी। दोनों की एक बेटी ‘डेलिना’ भी है। लेकिन राज कुंद्रा और कविता की शादी महज 2 साल ही चल पाई और 2006 में तलाक ले लिया। तलाक के समय राज कुंद्रा की बेटी 3 महीने की थी। इसके बाद राज कुंद्रा की मुलाकात शिल्पा शेट्टी से हुई। शिल्पा शेट्टी एक परफ्यूम ब्रांड एस-2 (S2) के प्रमोशन के लिए लंदन गई थीं। यहीं उनकी मुलाकात राज कुंद्रा से हुई। यहीं से दोनों ने दोस्ती की और प्यार हो गया. 22 नवंबर 2009 को शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी कर ली।