इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में इस टीम से होगा भारत का मैच, जानें कैसे लाइव देख सकेंगे ये मुकाबला


IND A vs AFG A- India TV Hindi

Image Source : ACCMEDIA/ X
इंडिया ए की टीम

IND A vs AFG A: इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन किया ओमान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में इंडिया ए की टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जहां टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और उन्हें सभी मुकाबलों में जीत मिली है। यह मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने इस शानदार लय को अगले मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी। ताकि वह फाइनल में पहुंच सके। भारतीय टीम पिछले साल भी फाइनल में पहुंची थी।

फाइनल में इन दोनों में किसी एक से होगा सामना

टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है तो, फाइनल में रविवार को उनका सामना पाकिस्तान ए या श्रीलंका ए की टीम से होगा। हालांकि भारत के मैच से पहले यह तय हो चुका होगा कि कौन सी अन्य टीम फाइनल में पहुंच गई है क्योंकि पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए का सेमीफाइनल मैच भारत से पहले खेला जाएगा। हालांकि फैंस इंडिया ए और अफगानिस्तान ए के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को फैंस फ्री में लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

  • कब खेला जाएगा यह मैच

इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप टी20 मैच 25 अक्टूबर, शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

  • कहां खेला जाएगा इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए

इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप टी20 मैच अल अमराट, मस्कट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड पर।

  • कहां लाइव देख सकेंगे इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए का मैच

इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप टी20 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर होगा और हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। IND A बनाम AFG A मैच को FanCode ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा इस मुकाबले को यूट्यूब पर ACC के चैनल पर देखा जा सकता है।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

इंडिया ए: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत, रितिक शौकीन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राहुल चाहर, आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, रसिख दार सलाम, अंशुल कंबोज, आकिब खान , वैभव अरोड़ा, निशांत सिंधु।

अफगानिस्तान ए: जुबैद अकबरी, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली (कप्तान), करीम जनत, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, अल्लाह गजनफर, फरीदून दाऊदजई, बिलाल सामी, नांगेयालिया खारोटे, वफीउल्लाह तारखिल, नुमान शाह, अब्दुल रहमान

यह भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में हुआ बड़ा कारनामा, एक ही दिन में गिरे 30 विकेट; स्पिनरों ने जमकर कहर बरपाया

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह पीटा, भारत ने पहली बार किया ये कारनामा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *