इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमलों से थर्राया लेबनान, हिजबुल्ला के कई ठिकाने तबाह


Image Source : AP
इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर किया घातक हमला (फाइल)

यरूशलमः इजरायली आर्मी ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। इससे पूरे लेबनान में दहशत फैल गई है। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के आतंकी संगठन को निशाना बनाकर यह हमला किया है। बताया जा रहा है कि शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में इजरायल ने एक साथ कई हवाई हमले किए। इजरायली सेना ने यह जानकारी दी। इसमें हिजबुल्ला के कई ठिकाने ध्वस्त हो गए हैं। अन्य नुकसान के बारे में अभी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

इन हमलों के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्ला पर ‘‘इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने’’ का आरोप लगाया। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, ‘‘इन खतरों को दूर करने के लिए आत्मरक्षा में (इजरायली सेना द्वारा) लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्ला इजरायल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।’’

हिजबुल्ला ले सकता है बदला

इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्ला इजरायल में ‘‘जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल’’ और ड्रोन से हमला कर सकता है। इजरायल से बदला लेने के लिए हिजबुल्ला इन हमलों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इजरायल ने इन हमलों से बचने के लिए हर तरह के एंटी मिसाइल और एंटी ड्रोन सिस्टम देश में एक्टिव होने की बात कही है। इजरायली सेना के अलर्ट के तुरंत बाद ही उत्तरी इजराइल में सायरन बज रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए। (एपी)

यह भी पढ़ें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बाद जेलेंस्की को भी गले लगाने पर विदेशी मीडिया ने पूछा सवाल, जयशंकर के जवाब ने किया निहाल




नई दिल्ली आने को उत्सुक जेलेंस्की को पीएम मोदी पर भरोसा, कहा-भारत रोकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध

 

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *