इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, UPSC क्रैक करके बनें IFS Officer, अब हो गए सस्पेंड


IFS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए IAS, IPS और IFS ऑफिसर बनते हैं. बिना इस परीक्षा को पास किए सिविल सर्वेंट बनने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. इसके बावजूद कई ऑफिसर्स ऐसे भी होते हैं, जो अपने काम को लेकर सुर्खियों में होते हैं. लेकिन कई ऐसे भी ऑफिसर्स हैं, जो अपने कारनामों की वजह से चर्चा में बने रहे हैं. ऐसे ही एक 2014 बैच के IFS Officer हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर किया गया और तुरंत बाद ही सस्पेंड कर दिया गया है. इनका नाम मोहन चौधरी (IFS Mohan Choudhary) है.

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं यह IFS ऑफिसर
मोहन चौधरी वर्ष 2014 की यूपीएससी की परीक्षा को पास करके IFS ऑफिसर बने थे. वह राजस्थान के रहने वाले हैं. उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह एजीएमयूटी कैडर के ऑफिसर है.  उन्हें केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है. वे पहले जम्मू-कश्मीर में डीएफओ के पद पर तैनात थे और कुछ समय पहले ही उनका तबादला केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हुआ था.

हो गए अब सस्पेंड
इस संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मोहन चौधरी को जम्मू-कश्मीर सरकार के आदेश संख्या 16-जेके (एफएसटी) 2022, दिनांक 13-02-2022 के तहत डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (DCF) के पद पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ट्रांसफर किया गया था और उन्हें लद्दाख में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया था. कश्मीर रीडर की रिपोर्ट के अनुसार अगले दिन उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया, लेकिन उन्होंने लद्दाख में अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. इसके अलावा जून 2024 में दो भागों में कारण बताओ नोटिस के लिए उनका अभ्यावेदन/उत्तर असंतोषजनक और आयोग्य पाया गया.

इस वजह से किया गया सस्पेंड
जारी आदेश में कहा गया है कि मोहन चौधरी (IFS) का आचरण अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 का उल्लंघन है और इसलिए एक सरकारी कर्मचारी के लिए यह अनुचित है क्योंकि यह अनुशासनहीनता, सीनियर्स के आदेशों की अवहेलना, ड्यूटी के प्रति निष्ठा और समर्पण की कमी और ड्यूटी की अवहेलना के बराबर है. इसलिए अब विभागीय कार्यवाही लंबित रहने तक केंद्र सरकार मोहन चौधरी को सस्पेंशन पर रखा गया है. इन्हें अब केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली बुला लिया गया है.

ये भी पढ़ें…
India Post जीडीएस मेरिट लिस्ट indiapostgdsonline.gov.in पर जल्द, ऐसे यहां कर पाएंगे चेक

Tags: IAS Officer, UPSC



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *