नई दिल्ली: दुश्मनों की नापाक निगाहों में निगाहें डालकर भारत अब जवाब दे रहा है. इसके लिए भारत हथियारों को विकसित करने पर लगा है. इसी कड़ी में भारत को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारत ने अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI- 1’ शनिवार को चेन्नई के थिरुविदंधई से लॉन्च किया. जिसे तमिलनाडु स्थित स्टार्ट-अप स्पेस ज़ोन इंडिया ने मार्टिन समूह के साथ मिलकर विकसित किया है.
3 क्यूब सैटेलाइट और 50 पीआईसीओ सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करके उप-कक्षीय प्रक्षेप पथ (suborbital trajectory) में लॉन्च किया गया.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 10:01 IST