‘आश्रम 4’ से ‘द फैमिली मैन 3’ तक, OTT पर इन सीरीज के नए सीजन का होगा धमाका


OTT Release

Image Source : INSTAGRAM
पॉपुलर सीरीज के नए सीजन का होगा धमाका

ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। नए साल में आप अपनी बिंज वॉच लिस्ट में इन पॉपुलर सीरीज को शामिल कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक या दो नहीं बल्कि कई बेव सीरीज के नए सीजन धमाका करने वाले हैं। इनमें से कुछ वेब सीरीज ऐसी है, जिनके पहले दूसरे पार्ट ने ऐसा तहलका मचाया कि इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2025 में वो कौन सी वेब सीरीज जो आपको एंटरटेनमेंट करने के लिए दस्त देने वाली है।

पाताल लोक 2

मोस्ट पॉपुलर सीरीज में से एक ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 2025 में आने वाला है। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा। हालांकि, इसकी रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है।

स्क्विड गेम 2
साउथ कोरिया डायस्टोपियन थ्रिलर सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा पार्ट 26 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। यह वेब सीरीज साल 2024 के आखिरी में रिलीज हो रही है।

आश्रम 4
वेब सीरीज ‘आश्रम’ एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली है, जिसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। इस क्राईम ड्रामा वेब सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार हैं। इसके तीन पार्ट आ चुके हैं जो हिट साबित हुए। इसका चौथा पार्ट जनवरी 2025 में धमाका करने वाला है।

द फैमिली मैन सीजन 3
वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’  एक जासूस की कहानी है, जिसमें मनोज बाजपेई लीड रोल में हैं। दो सीजन के हिट होते ही इसका नया सीजन धमाका करने को तैयार है। तीसरे सीजन की शूटिंग मई 2024 में शुरू हुई है और 2025 में अमेजन प्राइम पर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का प्रीमियर होगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *