Kolkata Doctor Murder: वेस्ट बंगाल के आरजी कर हॉस्पिटल में पीजी 2nd ईयर की छात्रा के मौत के बाद देश में बवाल मचा हुआ है. कैसे हॉस्पिटल के लिए पुलिस वेलफेयर का काम करने वाले ने लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की. हॉस्पिटल के मेन गेट की सीसीटीवी और डेड बॉडी के पास पड़े आरोपी संजय रॉय का ब्लूटूथ सामने नहीं आता तो उसका बच निकलना तय था. घटना की हर कड़ी खुल चुकी है. आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, हॉस्पिटल के प्रिंसिपल का ताबदला हो चुका है और केस हाईकोर्ट पहुंच चुका है. पर उस काली रात की टाइम लाइन और पुलिस वेलफेयर के मेंबर की काली करतूत के बारे में.
आइये देखते हैं दरिंदे संजय का उस हफ्ते की पूरी टाइम लाइन-
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:46 IST