कोलकाता: यह पहली बार नहीं है. इससे पहले आरजी कर मामले में गिरफ्तार संजय राय के नाम पर कोलकाता पुलिस के पास कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. संजय पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. संजय राय के ससुराल के लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज में युवा महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी सजा चाहते हैं.
संजय की सास ने कहा कि जो (डॉक्टर) मर गई, वह मेरी बेटी जैसी है. मेरी बेटी को भी बहुत प्रताड़ित किया गया. सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले संजय राय की पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. आरोपी ने कई शादियां की थीं. पड़ोसियों का दावा है कि संजय ने 5 शादियां की थी. संजय की सास का दावा है कि उनकी बेटी को कैंसर होने का पता चलने के बाद संजय ने कोई इलाज नहीं कराया. अपनी बेटी की दुखद मौत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शादी के 6 महीने बाद मेरी बेटी मेरे घर आई. इलाज के लिए एक भी पैसा नहीं दिया. कालीघाट थाने में शिकायत करने से कोई फायदा नहीं हुआ, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पत्नी की ब्लड कैंसर से मौत
उन्होंने ये भी कहा कि संजय ने शादी के दौरान अपनी पहली शादी को छुपाकर रखा था. संजय की सास का दावा है कि संजय ने 19 फरवरी 2022 को उनकी बेटी से शादी की थी. उनकी प्यारी बेटी की 10 अगस्त, 2023 को ब्लड कैंसर से मृत्यु हो गई. संजय की पत्नियां 3 बहनें थीं. परिवार का आरोप है कि शादी के बाद संजय बेहद प्रताड़ित करता था. उन्होंने किसी तरह लड़की के कैंसर का इलाज किया.
नियम तोड़कर बैरक में रह रहा था
4 अगस्त 2022 को कालीघाट थाने में शिकायत की. संजय की साली ने कहा कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शायद पुलिस ने संजय पर कार्रवाई की होती तो वह यह वारदात नहीं कर पाता. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लड़की की हत्या की गई, उसके लिए हम कड़ी सजा चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी संजय रॉय को 2019 में सिविक वालंटियर के तौर पर नौकरी मिली थी. संजय की पोस्टिंग आपदा प्रबंधन विभाग में थी लेकिन उनका करियर वहीं से शुरू हुआ. इसके बाद संजय एक दिन भी वहां काम न करके कल्याण समिति में चला गया. इतना ही नहीं, आरजी कर मर्डर और रेप केस में आरोपी संजय राय नियमों को तोड़कर पुलिस बैरक में रह रहा था. हालांकि, उनका नाम पहले भी महिलाओं से जुड़े मामलों में शामिल हो चुका है. संजय पर पहले भी अपने सहकर्मियों को चिढ़ाने का आरोप लग चुका है.
पुलिस सूत्रों का दावा है कि पुलिस पूछताछ और जांचकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत अन्य सबूतों के बाद, जब संजय को एहसास हुआ कि वह पकड़ा गया है, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
Tags: Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:23 IST