RG Kar Doctor Murder Live: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद आरजी कर अस्पताल की कई गड़बड़ियां सामने आई है. पीड़िता के पिता के बाद हॉस्पिटल के अब जूनियर रेजिडेंट भी पूर्व प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन पर दबाव की आवाज ऊंची करने लगे. वहीं, सीबीआई को इस मामले की जांच सौंप दी गई है. सीबीआई आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर, पूर्व प्रिंसिपल और लेडी डॉक्टर के सहयोगियों से भी पूछताछ चल रही है. लेकिन, केस में एक जबरदस्त मोड़ आया है कि सीबीआई ने हथरस रेप कांड को सुलझा चुकी अपनी कद्दावर ऑफिसर को जांच में शामिल कर लिया है.
मिली खबर के अनुसार कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज यानी कि 20 अगस्त को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रोहित पांडेय और वकील उज्ज्वल गौड़ ने सीजेआई को पत्र लिखकर मामले में स्वतः संज्ञान लेने की मांग की थी.