बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने अपनी आखिरी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ में बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया था। आयुष्मान की ये फिल्म सुपरहिट रही थी। अब आयुष्मान अपने 4 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। इसी दौरान आयुष्मान खुराना को पहाड़ याद आने लगे हैं। आयुष्मान ने पहाड़ों में फिर से चक्कर लगाने की इच्छा जाहिर की है। आयुष्मान ने बताया कि उनका सी-लेवल पर अब मन नहीं लग रहा है।
पुरानी फोटो शेयर कर बताई इच्छा
आयुष्मान खुराना ने अपनी पुरानी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आयुष्मान अपने परिवार के साथ पहाड़ों में छुट्टियों का आनंज ले रहे हैं। आयुष्मान ने अपने बच्चों के साथ भी फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘मुझे पहाड़ों में वापस ले जाओ, मेरा सी लेवल पर मन नहीं लग रहा।’ आयुष्मान की इस पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट्स किए हैं। इनमें से कुछ पुराने दोस्तों ने भी आयुष्मान खुराना को पुराने दिनों की याद दिलाई। साथ ही फैन्स ने आयुष्मान की फोटोग्राफी की भी जमकर तारीफ की है।
सुपरहिट रही थी आखिरी फिल्म
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में ‘विक्की डोनर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बाद आयुष्मान के करियर की गाड़ी चल निकली थी। इस फिल्म के हिट होते ही आयुष्मान को कई फिल्में मिलीं और देखते ही देखते स्टार बन गए। अब आयुष्मान ने अपने 12 साल के करियर में 37 से ज्यादा फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर लिया है। आयुष्मान की आखिरी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब आयुष्मान अपने 4 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं। आईएमडीबी के मुताबिक आयुष्मान थामा, संडे और 2 अनटाइटल्ड फिल्मों में काम कर रहे हैं। इन फिल्मों का जल्द ही अनाउंसमेंट किया जा सकता है। बीते दिनों आईफा अवॉर्ड में भी आयुष्मान खुराना ने दमदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता था।