आयरलैंड महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार इस देश में दर्ज की T20I में ऐतिहासिक जीत


Ireland Women Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Ireland Women Cricket Team

Ireland vs Bangladesh Women T20I: आयरलैंड महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश के सिलहट में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ 12 रनों से हार मिली। इस मैच में आयरलैंड महिला की कप्तान गेवी लेविस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। टीम ने बांग्लादेश को जीतने के लिए 170 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाई। इस तरह से आयरलैंड महिला टीम ने पहली बार बांग्लादेश की धरती पर कोई टी20 इंटरनेशनल मैच जीता है। 

लीहा पॉल ने लगाया दमदार अर्धशतक

आयरलैंड महिला टीम के लिए लीहा पॉल (79 रन) और गेवी लेविस (60 रन) ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने दमदार अर्धशतक लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। आयरलैंड महिला टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। एमी हंटर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद ओर्ला प्रैंडरग्रस्ट भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई। लेकिन लीहा ने दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने मैच में 45 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के लगाए। 

गेंदबाजों ने दिखाया दम

इसके बाद बांग्लादेश की टीम को दिलारा अकेटर और शोभना मोस्टरी ने कमाल की शुरुआत दिलाई। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 103 रनों का साझेदारी की। इससे लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम आसानी से ये मैच जीत जाएगी। लेकिन इन दोनों ही प्लेयर्स के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी बिखर गई। कप्तान निगार सुल्ताना सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गईं। रितु मोनी और जानेतुल और फरडुस अपना खाता तक नहीं खोल पाईं और 20 ओवर्स के बाद टीम 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना पाई। आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रैंडरग्रस्ट और अरलेन कैली ने 3-3 विकेट हासिल किए हैं। आयरलैंड की महिला टीम की बॉलर्स ने कमाल की गेंदबाजी की और बांग्लादेश की बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। 

यह भी पढ़ें: 

यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया खेल, पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *