आप आईपीएल ऑक्शन देखते रहे, उधर पाकिस्तान को इस टीम ने ODI में बुरी तरह से पीट दिया


mohammad rizwan- India TV Hindi

Image Source : GETTY
आप आईपीएल ऑक्शन देखते रहे, उधर पाकिस्तान को इस टीम ने ODI में बुरी तरह से पीट दिया

पूरी दुनिया की नजरें जिस वक्त आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर थी, उसी वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक और वनडे मुकाबला हार गई। पाकिस्तान इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है, लेकिन उसे छोटी टीम से मिली हार के बाद बहुत बड़ा झटका लगा है। हालांकि बारिश के कारण मैच का रिजल्ट डीएलएस से निकाला गया, लेकिन अगर मैच पूरा होता तो भी पाकिस्तान को हार ही मिलती। जिम्बाब्वे ने आज जिस तरह का खेल दिखाया, उससे पाकिस्तानी टीम की पोल वनडे में भी खुल गई है। सीरीज में अभी दो और मुकाबले बचे हुए हैं। जिन्हें पाकिस्तान को हर हाल में जीतना होगा। 

जिम्बाब्वे की टीम नहीं खेल पाई अपने 50 ओवर

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 ही रन बनाए थे। टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई ओर 40.2 ओवर ही खेल पाई। इसके बाद लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम इस मैच को आराम से जीत जाएगी, लेकिन किसे पता था कि पाकिस्तान इससे भी घटिया खेल दिखाएगी। एक वक्त तो जिम्बाब्वे के 7 विकेट केवल 125 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद भी टीम ने एक लंबा सफर तय किया और 200 के पार स्कोर को पहुंचा दिया। 

केवल 60 के स्कोर पर 6 विकेट गवां चुकी थी पाकिस्तानी टीम 

इसके बाद जब पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हुई तो 21 ओवर में टीम 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन ही बना सकी थी। इसी बीच बारिश हुई और मैच को रोक देना पड़ा। इसके बाद उम्मीद थी कि बारिश रुकेगी तो मैच आगे बढ़ेगा, लेकिन पाकिस्तान की हालत काफी पतली थी। जब बारिश नहीं रुकी तो डकबर्थ लुईस मैथड के हिसाब से जिम्बाब्वे की टीम इस मैच को 80 रन के बड़े मार्जिन से जीत गई। जिम्बाब्वे जैसी छोटी मानी जाने वाली टीम से हार पाकिस्तान को गहरे जख्म दे गई होगी। 

सीरीज के दो और मैच बाकी

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मुकाबले होने हैं। इसका पहला ही मुकाबला पाकिस्तानी टीम हार गई है, इसके बाद अब उसके सामने सीरीज हार का भी खतरा मंडराने लगा है। सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं 28 नवंबर को सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेला जाना है। अब देखना होगा कि पाकिस्तानी टीम सीरीज में कैसे वापसी करती है। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल में घट गई इस खिलाड़ी की कीमत, मुंबई इंडियंस से बाहर होते ही लगा झटका

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को भारी नुकसान, 5 साल बाद पुरानी टीम में वापसी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *