इस दीपावली पर फिल्मी दुनिया में एक ही दिन रिलीज हुईं 2 बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ छाईं रहीं। इन दोनों फिल्मों की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई और 250 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया। लेकिन इन दोनों फिल्मों के बीच रिलीज हुई एक साउथ की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। इस फिल्म ने न केवल 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया, बल्कि एक शानदार फिल्म बनकर सामने आई। फिल्म की लोगों ने जमकर तारीफ की और आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग मिली है। इस फिल्म का नाम है ‘अमरन’ और ये रिलीज हुई थी 31 अक्टूबर के दिन।
आपस में लड़तीं रहीं ‘सिंघम अगेन’-‘भूल भुलैया 3’
इस साल की दीपावली 1 नवंबर को सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्में ही रिलीज से पहले खूब सुर्खियों में रहीं। दोनों फिल्मों ने लगभग एक जैसी ओपनिंग की थी। लेकिन बाद में दोनों फिल्मों की कमाई के मामले में भूल भुलैया-3 ने बाजी मार ली। लेकिन ये दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर लड़ती रहीं और इसी बीच फिल्म ‘अमरन’ चुपके से रिलीज हुई और कमाल कर गई। शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवि स्टारर फिल्म अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म ने इस फिल्म ने बीते रोज अपने 26वें दिन 1 करोड़ रुपयों की कमाई की है। अब तक इस फिल्म का कलेक्शन 208.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है फिल्म
फिल्म की कहानी एक फौजी की है जो जम्मू कश्मीर में तैनात है। पाकिस्तान के खिलाफ एक मिशन को ये फौजी लीड करता है। जिसकी कहानी इस फिल्म में देखने को मिलती है। फिल्म अब सिनेमाघरों में चलने के बाद ओटीटी रिलीज की तैयारी कर रही है। फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। फिल्म अब ओटीटी दर्शकों के लिए भी रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।