जयपुर. राजस्थान के पश्चिमी इलाके में आज भारी बारिश कहर ढाह सकती है. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में भारी बारिश का येलो येलो अलर्ट जारी किया है. राहत की बात यह है बीते करीब 20 दिनों से भारी से अति भारी बारिश से जूझ रहे पूर्वी राजस्थान में आज कहीं भी बारिश नहीं होने की संभावना जताई गई है. बारिश की मेहरबानी से पूरे प्रदेश का तापमापी पारा 36 डिग्री के आसपास ठहरा हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान जोधपुर, अजमेर और बीकानेर (दक्षिणी भाग) संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त से बारिश का दौर कमजोर पड़ेगा. 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश भागों में आसमान खुलने और धूप निकलने की प्रबल संभावना है.
अगस्त के आखिरी सप्ताह में फिर चलेगा भारी बारिश का दौर
अगस्त के आखिरी सप्ताह में फिर एक और भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इससे पहले 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भार बारिश हो सकती है. फिलहाल अब तक हुई लगातार बारिश के कारण प्रदेश का तापमान 36-37 डिग्री के आसपास ही ठहरा हुआ है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 36.1 डिग्री सेल्सियस तापमान श्री गंगानगर में दर्ज किया गया है. जयपुर में भी आज सुबह से मौसम खुला हुआ है.
पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बन गए थे बाढ़ के हालात
पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर थमने से लोगों को आंशिक राहत मिली है. इससे पहले इस इलाके के भरतपुर, डीग, धौलपुर, टोंक, करौली, हिंडौन, अलवर, कोटा और बूंदी समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण कई बार बाढ़ जैसे हालत बन चुके हैं. हालांकि इन जिलों के कई इलाकों में अभी भी जलभराव हो रखा है. इस भारी बारिश में दर्जनों लोगों की पानी में डूब जाने से मौतें हो चुकी हैं. कई मकान गिर चुके हैं। वहीं सैंकड़ों मवेशी भी अकाल मौत के मुंह में समा चुके हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 09:00 IST