जयपुर. राजस्थान में जानलेवा हो रही मानसून की बारिश ने कोहराम मचा रखा है. कई इलाकों में हो रही बारिश के कारण लोग अब खौफ के साए में जी रहे हैं. मौसम विभाग ने आज भी आधे से ज्यादा राजस्थानन में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा है कि इन इलाकों के लोग सतर्क रहें. मौसम विभाग के मुताबिक आज जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत 18 जिलों में भारी बारिश होने के प्रबल आसार हैं. बारिश के चलते पूरे प्रदेश में तापमापी पारा 38 डिग्री के नीचे बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार आज भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र मौजूद है. यह सतह से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर गुजर रही है. इस तंत्र के प्रभाव से 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
आज इन 18 जिलों को है खतरा
आज राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी दौसा, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिला शामिल है. इनके अलावा बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में बादल बरस सकते हैं.
पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद कुछ राहत मिल सकती है
पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त बाद बारिश की गतिविधियों में में कमी आने के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज आकाशीय गर्जना के मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है.
मूसलाधार बारिश से पूरा जयपुर पानी-पानी हो गया
बुधवार शाम को जयपुर करीब तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. इस बारिश से पिंकसिटी थम गई. पूरा शहर जाम हो गया. रात करीब 11 बजे बाद हालात कुछ सामान्य हुए. बारिश के कारण लोग करीब चार-पांच घंटों तक जाम में फंसे रहे.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 07:15 IST