नई दिल्ली: कोलकाता हो या महाराष्ट्र का बदलापुर, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वजह है बेटियों के साथ दरिंदगी और छेड़छाड़. अस्पताल हो या स्कूल, बेटियां कहीं भी महफूज नहीं दिख रही हैं. यही वजह है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम हत्या हो जाती है तो कभी बदलापुर के स्कूल में 4 साल की दो बच्चियों के साथ स्कूल में घिनौनी हरकत. कोलकाता कांड और बदलापुर में बच्चियों से छेड़छाड़ पर देशभर में बवाल जारी है. बदलापुर में हालत तो ऐसी है कि इंटरनेट बंद कर दिया गया है और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही हैं. बदलापुर में मंगलवार को बड़ा बवाल हुआ. 2 बच्चियों से छेड़छाड़ से गुस्साई भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की और रेलवे स्टेशन को बंधक बनाकर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इस मामले में अब एक्शन हो चुका है. आरोपी सफाईकर्मी दबोचा गया है और एसआईटी इस मामले की जांच में जुट गई है. सरकार ने कहा है कि आरोपी को फास्ट्र ट्रैक कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. वहीं, आरजी कर अस्पताल कांड में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ममता सरकार की खिंचाई की और मृतक डॉक्टर की फोटो पब्लिश होने पर हैरानी जताई. तो चलिए 10 प्वाइंट में जानते हैं कोलकाता कांड से लेकर बदलापुर बवाल की पूरी कहानी.
पहले जानते हैं बदलापुर बवाल की पूरी कहानी
महाराष्ट्र के बदलापुर में एक नामी स्कूल में 4 साल की दो बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत की गई. स्कूल के सफाईकर्मचारी ने दोनों बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया. यह घटना 14 अगस्त की है. मगर एक्शन में देरी की वजह से अभिभावकों का गुस्सा मंगलवार को भड़क उठा. पूरे ठाणे जिले में विरोध प्रदर्शन हुए. स्कूल में तोड़फोड़ की गई और भीड़ ने रेलवे स्टेशन को जाम कर दिया. गुस्साई भीड़ की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट सेवा बंद है और जांच SIT को सौंपी गई है.
कौन करेगा एसआईटी हेड
बदलापुर में गुस्साई भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की. साथ ही रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दी. इसकी वजह से कई ट्रेनें जहां-तहां थम गईं. कई के रूट में बदलाव करने पड़े और कई ट्रेनें लेट से खुलीं. फिलहाल, बदलापुर बवाल कांड में तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस इंस्पेकट्र और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है. बदलापुर बवाल की जांच के लिए आईपीएस आरती सिंह को SIT का हेड बनाया गया है. वहीं, उज्जवल निकम सरकारी वकील होंगे.
10 घंटे बाद ट्रेन सेवा बहाल
बदलापुर में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. हजारों लोगों की भीड़ ने रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया और तब जाकर ट्रेनें चलीं. पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की और उन्हें कई घंटे तक थाने में बिठाए रखा. इसी के विरोध में भीड़ ने मंगलवार को प्रदर्शन किया.
बदलापुर में क्या हुआ
बदलापुर के एक नामी स्कूल में चार साल की दो बच्चियों का स्कूल परिसर में यौन शोषण हुआ. आरोपी का नाम अक्षय शिंदे है और वह स्कूल में सफाईकर्मचारी था. उसने 14 अगस्त को दो बच्चियों से घिनौनी हरकत की और किसी से नहीं बताने की धमकी दी. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. हालांकि, परिवार का आरोप है कि 16 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. साथ ही पुलिस और स्कूल प्रशासन ने एक्शन लेने में देरी की. इसके खिलाफ ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यही वजह है कि 20 अगस्त को बदलापुर में जमकर बवाल हुआ.
कोलकाता डॉक्टर कांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का क्या कारण
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जिस ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मौत का प्रमुख कारण ‘हाथ से गला घोंटना’ था. नौ अगस्त की शाम को किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि महिला डॉक्टर के शरीर पर 16 बाहरी और नौ आंतरिक चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि उसके जननांग में जबरदस्ती ‘पेनिट्रेशन’ के मेडिकल साक्ष्य हैं – जोकि यौन उत्पीड़न की आशंका को दर्शाता है. इसमें कहा गया है कि महिला डॉक्टर की 16 बाहरी चोटों में से उसके गालों, होठों, नाक, गर्दन, बांहों और घुटनों पर खरोंच के निशान शामिल हैं. उसके निजी अंगों पर भी चोटें थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी चोट डॉक्टर की मौत से पहले की थीं, और इसमें नौ आंतरिक घावों का भी उल्लेख किया गया है, जिनमें सिर की मांसपेशियों, गर्दन और शरीर के अन्य भागों में हुए घाव भी शामिल हैं.
अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में एक्शन
आरजी कर मेडिकल कालेज में तोड़फोड़ मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. लापरवाही के आरोप में कोलकाता पुलिस के तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है. मामले की जांच के लिए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, कोलकाता पुलिस ने पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को तलब किया है. उन्हें आज दोपहर 12 बजे एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
खत्म होगी डॉक्टरों की हड़ताल?
वहीं, कोलकाता कांड पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बुधवार को सभी RDA’s के साथ हड़ताल को लेकर दिल्ली में मीटिंग करेगा. इसमें चर्चा होगी कि डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी या खत्म करनी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश के मुताबिक नेशनल टास्क फोर्स के नौ सदस्य और पांच एक्स-ऑफ़िशियो सदस्य रहेंगे. सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने मंगलवार की सुनवाई में यह साफ कर दिया.
कोलकाता कांड पर आज भी प्रदर्शन
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप-हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है. आज क्रिकेटर सौरव गांगुली अपनी पत्नी के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी अपना पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन आज सुबह 11 बजे से शुरू करेगी. भाजपा अपना प्रदर्शन श्याम बाजार मेट्रो स्टेशन से शुरू करेगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार की सुनवाई में डॉक्टरों से काम पर लौट जाने की अपील की.
क्या है कोलकाता कांड
आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का शव नौ अगस्त को सेमिनार हॉल में मिला था. 8 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले उसके साथ रेप की गई थी. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है. अब यह मामला सीबीआई के हवाले है. इस मामले की जांच शुरू में कोलकाता पुलिस ने की थी, जिसे बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था. कोलकाता कांड पर देशभर में बवाल है. डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल भी की थी.
Tags: Kolkata News, Kolkata Police, Maharashtra News, Mumbai Crime News, Thane news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 06:31 IST