मुंबई. डॉक्टरों ने कहा कि रविवार सुबह मुंबई के सायन अस्पताल में एक मरीज और उसके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि महिला रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला करनेवाले मरीज के सभी रिश्तेदार नशे की हालत में थे. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है, जबकि कोलकाता के एक अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ भयावह बलात्कार-हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि हमला सुबह करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल में हुआ जब महिला डॉक्टर वार्ड में ड्यूटी पर थी. आरोपी मरीज चेहरे पर चोट के साथ अस्पताल आया और जब उसका इलाज किया जा रहा था, तो उसने और उसके रिश्तेदारों ने डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी भी दी. इसके बाद मरीज के साथ नशे में धुत 5-6 लोगों के समूह ने उसके साथ मारपीट की. महिला डॉक्टर ने बताया कि खुद को बचाने की कोशिश में वह घायल हो गईं.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 20:49 IST