कोलकाता के सरकारी अस्पताल में लेडी डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी की पहचान संजय रॉय के रूप में हुई है, जो अक्सर ही इस अस्पताल में आया-जाया करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शनिवार को ही कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस हत्याकांड को लेकर पश्चिम बंगाल में काफी गुस्सा देखा जा रहा है, जहां कई जिलों में जूनियर डॉक्टर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वादा किया कि वह अपराधी के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करेंगी.
पुलिस के मुताबिक, संजय रॉय को सुबह करीब 4 बजे अस्पताल में घुसते देखा गया था. वहीं एक सीसीटीवी फुटेज में वह पुलिस से कुछ बातचीत करता भी दिखा था. संजय की हरकतों से पुलिस का उस पर गहराता गया. पुलिस को लेडी डॉक्टर की लाश के पास एक ब्लूटूथ ईयरफोन मिला था. संजय के फोन से इस ईयरफोन को कनेक्ट किया गया तो वह झट से कनेक्ट हो गया. पुलिस ने फिर उसका फोन देखा तो उसमें कई वीडियो मिले. इसके साथ ही पुलिस का शक यकीन में बदल गया और उसे तुरंत पकड़ लिया गया.
बार-बार अस्पताल क्यों जाता था संजय रॉय
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रॉय एक सिविक वॉलंटियर था और इस कारण अस्पताल में आसानी से उसका आना-जाना था. बता दें कि सिविक वॉलंटियर को कई लोग ‘सिविक पुलिस’ भी कहते हैं. पश्चिम बंगाल में पुलिस की मदद के लिए इसे बनाया गया था.
यह भी पढ़ें- दरिंदे का काल बना हेडफोन, पुलिस को CCTV में दिखा ऐसा नजारा, लेडी डॉक्टर के मुल्जिम को तुरंत कर लिया गिरफ्तार
रॉय पर बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया और उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पहले हवस का बनाया शिकार, फिर किया मर्डर
बता दें कि उत्तरी कोलकाता के आरजी कर सरकारी अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को लेडी डॉक्टर का शव मिला था. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या से पहले उसका यौन शोषण किया गया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया, ‘पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. इसके अलावा चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे. पीड़िता के गुप्तांग से भी खून बह रहा था. उसके पेट, बाएं पैर… गर्दन, दाएं हाथ, अनामिका (रिंग फिंगर) और होंठों पर भी चोट के निशान थे.’
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के अनुसार, यह अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ. आरोपी पर परिस्थितिजन्य साक्ष्य और रात की ड्यूटी के दौरान मौजूद डॉक्टरों के बयानों के आधार पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया गया है.
Tags: Kolkata News, Rape Case
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 11:51 IST