कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस मामले में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते देशभर के अस्पतालों में इलाज के लिए आ रहे मरीजों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 12 अगस्त से लगातार चल रही डॉक्टरों की स्ट्राइक के कारण हजारों मरीज बिना इलाज के अस्पतालों से लौट चुके हैं. जहां ओपीडी सेवाएं लगभग पूरी तरह ठप हो चुकी हैं, वहीं इलेक्टिव सर्जरी भी नहीं हो पा रही हैं और मरीज अपनी बारी के इंतजार में बैठे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि डॉक्टरों की हड़ताल कब तक चलेगी?
दिल्ली के कई अस्पतालों में आज डॉक्टरों ने विरोध के रूप में पैरलल ओपीडी चलाई है. जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे लेकिन मरीजों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अस्पताल परिसर में बैठकर मरीजों को देखा. हालांकि ऐसा करने से भी 100 फीसदी मरीजों को इलाज नहीं मिला. जबकि एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, डॉ. हेडगेवार अस्पताल, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अस्पतालों, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखी. ऐसे में बहुत सारे मरीज बिना इलाज के घरों को लौट गए.
ये भी पढ़ें
मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट, दिल्ली के इन अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार, यहां आएंगे संदिग्ध मरीज
फिलहाल दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सुप्रीम कोर्ट दायर की गई याचिका पर आए फैसले और केंद्र सरकार के आश्वासनों के बाद डॉक्टरों की बैठक चल रही है. जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर्स के दो बड़े संगठन फेमा और फोर्डा के अलावा सभी राज्यों की मेडिकल एसोसिएशनें हिस्सा ले रही हैं. फेमा के अध्यक्ष मनीष जांगड़ा ने बताया कि रात के 8 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि डॉक्टरों की हड़ताल अभी चलेगी या वापस होगी. हालांकि ज्यादातर संभावना डॉक्टरों की हड़ताल 22 अगस्त तक जारी रहने की है.
आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अगली तारीख 22 अगस्त दी है. ऐसे में दो दिनों तक डॉक्टर इस हड़ताल को जारी रख सकते हैं और अपनी मांगों को सुप्रीम कोर्ट के अलावा केंद्र सरकार के आगे फिर से दोहरा सकते हैं. लिहाजा अभी इस हफ्ते भी मरीजों को इलाज मिलना काफी मुश्किल है.
Tags: Junior Doctor Strike, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 17:29 IST