गुवाहाटी. असम में नगांव के ढिंग बलात्कार केस में एक आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने के दौरान तालब में कूदने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बलात्कार मामले का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया. पुलिस का दावा है कि कल गिरफ्तार किए गए आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की.असम के नगांव जिले में तीन लोगों ने 14 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया, जिसके बाद सड़कों पर लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे ढिंग इलाके में जब लड़की ट्यूशन से साइकिल पर घर लौट रही थी तो तीन लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसके साथ बलात्कार किया.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:14 IST