अलवर. आतंकी संगठन अल कायदा के तार राजस्थान से भी जुड़ गए हैं. आतंकी संगठन से जुड़े एक मामले में दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने आज अलवर से सटे भिवाड़ी जिले से आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश और झारखंड में छापामारी की है. इनमें रांची में 15 और यूपी में एक जगह छापामारी की गई है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह कार्रवाई की जा रही है. भिवाड़ी से किन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया अभी तक उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार भिवाड़ी में यह छापामारी चोपानकी इलाके में की गई है. आतंकियों के तार भिवाड़ी से जुड़े होने के इपपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अलग से अल कायदा से जुड़े लोगों की ओर से अलग आतंकी गुट बनाकर यहां ब्रेनवॉश कर लाए गए युवाओं को भिवाड़ी इलाके ट्रेनिंग दिलाई गई थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम ओर से भिवाड़ी के चोपनकी के पास घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
आम लोगों को सर्चिंग एरिया से किया दूर
कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने आम लोगों को सर्चिंग एरिया से दूर कर दिया है. हिरासत में लिए संदिग्ध लोग आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े नए लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे. इन सभी संदिग्धों के तार रांची के डाक्टर इस्तियाक से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है.
पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है
राजस्थान से आतंकी संगठनों के तार जुड़े होने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस अमला भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. हिरासत में लिए गए लोगों को आतंकी संगठन में और क्या भूमिका है इसकी भी पड़ताल की जा रही है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:01 IST