‘अल्लू अर्जुन से मेरी तुलना मत करिए…’ पुष्पाराज के लिए अमिताभ बच्चन ने क्यों कही ये बात?


Amitabh Bachchan

Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया अल्लू अर्जुन का फैन

अल्लू अर्जुन इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में साउथ सुपरस्टार को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, दूसरी तरफ उनकी फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म का क्रेज अब भी कम नहीं हुआ है और अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान एक कंटेस्टेंट ने तो अमिताभ बच्चन की तुलना अल्लू अर्जुन से कर दी। इस पर अमिताभ बच्चन ने जो प्रतिक्रिया दी, वो अब चर्चा में है।

अल्लू अर्जुन को लेकर क्या बोले बिग बी?

कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट ने पुष्पा 2 का जिक्र करते हुए अमतिाभ बच्चन की तुलना अल्लू अर्जुन से की। कोलकाता की रजनी बरनीवाल ने अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन की तारीफ की। कंटेस्टेंट ने कहा- ‘सर मैं आपकी और अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हूं।’ इस पर बिग बी ने कहा- ‘मेरा नाम जोड़ने से अब कुछ नहीं होने वाला।’ इसके बाद उन्होंने कहा- ‘अल्लू अर्जुन बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उन्हें जो पहचान मिली है वह उसके योग्य हैं। मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं। हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई है और अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो जरूर देखिए। लेकिन, मेरी तुलना उनसे मत करिए।’

रजनी ने बताई बिग बी और अल्लू अर्जुन में समानताएं

इस पर कंटेस्टेंट ने जोर देकर कहा कि दोनों एक्टर्स में कई समानताएं हैं। वह कहती हैं- ‘आप दोनों की ही एंट्री अविश्वसनीय है। आप दोनों की शैली भी काफी हद तक समान है। जब आप कॉमेडी सीन करते हैं तो आप भी अपने कॉल को काटते हैं और अपनी आंखें झपकाते हैं और अल्लू अर्जुन भी।’ जैसे ही अमिताभ बच्चन रजनी से उनकी किसी ऐसी फिल्म का नाम बताने को कहते हैं, जिसमें उन्होंने ऐसा किया हो तो रजनी ने तुरंत ‘अमर अकबर एंथनी’ का नाम ले लिया और कहा- ‘आप दोनों में कई समानताएं हैं। आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया और अब बस अल्लू अर्जुन से मिलना है।’

संध्या थिएटर भगदड़ मामला

सुपरस्टार की ‘पुष्पा 2’ इस महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और इससे पहले 4 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर रखा गया। अल्लू अर्जुन भी हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। लेकिन, इसी दौरान थिएटर में सुपरस्टार के फैंस की भीड़ इकट्ठी हो गई और हालात बेकाबू हो गए। संध्या थिएटर में मची भगदड़ में रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई और उसका एक बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इसी मामले में अल्लू अर्जुन को कानूनी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *