अल्लू अर्जुन जेल से हुए रिहा, महिला की मौत मामले में कोर्ट से मिली राहत


Allu Arjun- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अल्लू अर्जुन हुए रिहा

‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार, 14 दिसंबर, 2024 की सुबह 7 बजे रिहाई मिल गई है। 13 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे हैदराबाद में जुबली हिल्स वाले बंगले से अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत के मामले में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी।जमानत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में रात काटनी पड़ी थी क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार को देर रात तक कोर्ट की ऑर्डर कॉपी नहीं मिल पाई थी। इसके चलते अल्लू को रिहा नहीं किया गया। अब, आज ही यानी 14  दिसंबर को अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आ गए हैं।

संध्या थिएटर में महिला की मौत के मामले में फंसे अल्लू अर्जुन

साउथ सुपरस्टार को 13 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया था, जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे। अल्लू अर्जुन के खिलाफ BNS की धाराओं- 105 और 118 (1) के तहत केस दर्ज किया गया था। अभिनेता को पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया, जिसके बाद उनकी कोर्ट में पेश हुई। संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान महिला की मौत के बाद उसके परिवार ने अभिनेता और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धार 108(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

क्या है मामला?

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बीते दिन यानी 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। मामला बीते 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2 द रुल’ के प्रीमियर में हैदराबद के संध्या थिएटर में भगदड़मच गई, जिसमें एक 35 साल की महिला (रेवती) की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हुए थे। महिला की मौत के सिलसिले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया।

पुष्पा 2 का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म  ‘पुष्पा 2 द रुल’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 174.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 762.1 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *