जयपुर. अलवर के एनईबी थाना इलाके में बुधवार रात को हाइड्रो जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर टूट गया है. मंदिर के टूट जाने की खबर के बाद गुरुवार को सुबह वहां बवाल मच गया. आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने मंदिर फिर से बनाने और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. बवाल की सूचना पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. हादसे का शिकार हुआ यह मंदिर शहर के 160 फीट रोड पर स्थित है. लोगों की मांग है कि मंदिर यथास्थिति में उसी स्थान पर दुबारा बनाया जाए. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. घटना होने के बाद जेसीबी चालक ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से उदयपुर दौरे पर रहेंगी. सीतारमण दो दिन तक उदयपुर में रहेंगी. वे आज दोपहर 12:30 बजे रीजनल रूरल बैंक की समीक्षा बैठक लेंगी. उसके बाद 3:30 बजे स्मॉल इंडस्ट्री डवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी. इसके अलावा वे सुखेर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर हवेली मार्बल प्राइवेट लिमिटेड का भी अवलोकन करेंगी. सीतारमण शाम को 5 बजे मार्बल भवन में एमएसएमई यूनिट संचालकों से संवाद करेंगी.
कोटा में रिश्वत केस में फरार चल रहे सीआई का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. सीआई के लिए रिश्वत लेने वाले कांस्टेबल को जेल भेजा जा चुका है. एसीबी को सीआई के घर और कार में 1.90 लाख रुपये की नकदी तथा शराब की 21 बोतलें मिली थी. एसीबी को सीआई के पास काफी बेनामी संपत्ति होने की जानकारी मिली है. सीआई ने जमीन के एक विवाद में कब्जा दिलाने की एवज में यह रिश्वत ली थी. एसीबी की टीम ने सीआई के लिए 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल भरत कुमार को गिरफ्तार किया था.