पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोवर अरशद नदीम ने जब पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता, तो नीरज चोपड़ा की मां ने उन्हें अपना बेटा बताया. उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. भारतीयों ने भी उनकी जमकर तारीफ की. उनके हुनर और संघर्ष को सलाम किया. लेकिन अब अरशद नदीम की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर भारतीय उनसे नफरत करने लगेगा. इस तस्वीर में अरशद नदीम भारत में आतंकी हमले करने वालों के साथ मिलते, बात करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के संयुक्त सचिव नदीम मोहम्मद हैरिस डार से बात करते दिख रहे हैं. मिल्ली मुस्लिम लीग मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा की राजनीतिक पार्टी है. यह एक मुखौटे की तरह काम करती है, ताकि हाफिज सईद का आतंकी चेहरा दुनिया के सामने न आए.
If true, huge on faces of all those #PakPremiGang who were going gags over #ArshadNadeem .. And especially on @Neeraj_chopra1 mother who started calling him her ‘son’. Will she recant Or at least ask her ‘son’ to clarify on his रिश्ता with #LeT terrorists?@sardesairajdeep pic.twitter.com/BrEO3WQFOX
— India Crooks (@IndiaCrooks) August 13, 2024