दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के बाद से ही दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी (AAP) में एक तरह का वैक्यूम पैदा हो गया. सीएम केजरीवाल से पहले उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया जेल में जा चुके थे. वह एक साल से अधिक समय से जेल में ही है. ऐसे में दिल्ली सरकार में एक समय शीर्ष दो पद संभालने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों जेल में हैं. जेल में होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है वहीं मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम का पद छोड़ चुके हैं.
इन दोनों नेताओं की अनुस्थिति में दिल्ली सरकार में कौन नेता मुखिया की हैसियत रखता है? यह सवाल लंबे समय से पूछा जा रहा है. लेकिन, इस बीच उपराज्यपाल को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. दरअसल, वरिष्ठता के हिसाब से देखें तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली सरकार में एक नेता हैं गोपाल राय. गोपाल राय आप के संस्थापकों में से एक हैं. वह दिल्ली सरकार में पर्यावरण और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री हैं. वह आंदोलन के दौर के नेता हैं. इनके अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सबसे ज्यादा मुखर मंत्री हैं. ये दोनों सड़क से लेकर सरकार तक हर जगह काफी सक्रिय रहते हैं.
केजरीवाल की चिट्ठी से खुलासा
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आतिशी उनकी जगह ध्वजारोहण करेंगी. आप ने बुधवार को यह जानकारी दी. आतिशी शिक्षा मंत्री के साथ महिला और बाल कल्याण, संस्कृति, पर्यटन और पीडब्ल्यूडी विभाग की मंत्री हैं.
आप ने कहा कि केजरीवाल ने जेल से (उपराज्यपाल वीके) सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उनकी जगह आतिशी तिरंगा फहराएंगी. दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर साल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है और केजरीवाल वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हैं. केजरीवाल के इस पत्र से दिल्ली सरकार में केजरीवाल के बाद कौन का सवाल सुलझ गया है.
सरकार से बाहर बॉस कौन
जहां तक पार्टी की बात है तो इस समय राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से बाहर हैं. वह भी बीते दिनों जेल भेजे गए थे. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. संजय सिंह भी आप के संस्थापक सदस्य हैं. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं. वह बीते लोकसभा और आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी से प्रचार कर रही हैं. ऐसे में अगर अरविंद केजरीवाल लंबे समय तक जेल से बाहर नहीं आते हैं तो सुनीता केजरीवाल के पार्टी नेतृत्व संभालने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 11:33 IST