नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला केस में जेल में बंद हैं. वह अभी न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं. सीबीआई मामले में जमानत न मिलने की वजह से उनका अभी जेल से बाहर आना संभव नहीं दिख रहा. ऐसे में अब सवाल है कि आखिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा कैसे फहराएंगे? इसे लेकर अब खुद सीएम केजरीवाल ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में आतिशी ध्वजारोहण करेंगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आतिशी उनकी जगह ध्वजारोहण करेंगी. आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को यह जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं.
आम आदमी पार्टी का दावा?
आप यानी आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने जेल से (दिल्ली के उपराज्यपाल वीके) सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त को (स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में) उनकी जगह आतिशी तिरंगा फहराएंगी.’ दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर साल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है और अरविंद केजरीवाल वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हैं. इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा.
केजरीवाल को जमानत का इंतजार
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कथित आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गयी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को बरकरार रखा था. उच्च न्यायालय ने इसी के साथ उनकी जमानत याचिका निस्तारित कर दी थी और उन्हें राहत के लिए अधीनस्थ अदालत जाने की छूट दी थी.
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 10:40 IST