अमिताभ-शाहरुख से भी बड़ा था इस सुपरस्टार का स्टारडम, 700 फिल्में, 50 ब्लॉकबस्टर और 40 डबल रोल से हिलाई थी इंडस्ट्री


Prem Nazir - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
प्रेम नजीर।

भारत में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अभिनेताओं का न सिर्फ ग्लैमर देखने को मिलता है, बल्कि उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी कई बार हैरान करती है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, रजनीकांत और कमल हासन जैसे सितारों की सफलता का पैमाना इनकी हिट फिल्मों के साथ बढ़ती फैन फॉलोइंग बढ़ी। इनकी एक झलक के लिए फैंस में बेकरारी देखने को मिलती है। आज के दौर में इनके स्टारडम की चर्चा हर ओर होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन अभिनेताओं से भी बड़ा एक सुपरस्टार था जिसने ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्हें आज भी छूना नामुमकिन सा लगता है? आज हम आपको उस भारतीय सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक या दो नहीं बल्कि 700 सफल फिल्में दी हैं।

एक साल में रिलीज हुई 39 फिल्में

हम बात कर रहे हैं 50 के दशक की मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार प्रेम नजीर की। जी हां, मलयालम सिनेमा के दिग्गज सितारे प्रेम नजीर को मलयालम सिनेमा का स्वर्णिम दौर लाने वाला एक्टर भी कहा जाता है। प्रेम की एक्टिंग इतनी दमदार थी कि उस दौर का हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। प्रेम नजीर के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में, सबसे ज्यादा डबल रोल, सबसे ज्यादा ट्रिपल रोल और एक ही हीरोइन के साथ करीब 130 फिल्में करने जैसे कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसी के चलते साल 1979 में उनकी दो या तीन नहीं बल्कि 39 फिल्में रिलीज हुई थीं।

दूर-दूर तक कोई नहीं है टक्कर में

प्रेम नजीर का रिकॉर्ड कितना शानदार है, ये समझाने के लिए हम आपके सामने कई और फैक्ट्स पेश करते हैं। भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नाम अमिताभ बच्चन के नाम बतौर लीड एक्टर 60 से भी कम सफल फिल्में हैं और इसमें 10 ब्लॉकबस्टर भी हैं। अब बात आती है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की, जिनके नाम 80 से ज्यादा हिट और एक दर्जन से ज्यादा ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड है। चलिए अब शाहरुख खान की बात करते हैं जिन्होंने 10 ब्लॉकबस्टर समेत 34 हिट फिल्में दी हैं। आमिर खान 6 ब्लॉकबस्टर समेत 20 हिट फिल्मों के साथ काफी पीछे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी एक्टर्स की हिट फिल्मों को जोड़ने के बाद भी वे प्रेम नजीर की हिट फिल्मों के करीब भी नहीं पहुंच पाते, जिनमें से 50 ब्लॉकबस्टर हैं। उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाया, जिसकी वजह से उनका नाम लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

एक ही हीरोइन के साथ कीं 130 फिल्में

प्रेम नजीर के नाम कई और रिकॉर्ड भी हैं। उन्होंने 85 अभिनेत्रियों के साथ काम किया। साल 1975 तक प्रेम ने अभिनेत्री शीला के साथ कुल 130 फिल्मों में काम किया। ऐसा इसलिए क्योंकि वे शीला को अपना लकी चार्म मानते थे। उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में डबल रोल निभाए। इसके अलावा वे तीन फिल्मों में ट्रिपल रोल में भी नजर आए। प्रेम एक ऐसे अभिनेता थे कि अगर उनकी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती थी तो वे तुरंत निर्माता से दूसरी फिल्म शुरू करने के लिए कहते थे। अभिनेता अपने व्यस्त शेड्यूल से तारीखें निकालकर निर्माता की फिल्में करते थे ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *