अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने अपने-अपने दौर में ‘डॉन’ बनकर लोगों की खूब तालियां बटोरीं। अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में 1 बार डॉन बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। वहीं शाहरुख खान ने 2 बार डॉन फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर्स की मोटी कमाई कराई। अब फिर से एक नया डॉन पर्दे पर आने को तैयार है। इस डॉन का नाम है रणवीर सिंह। डॉन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘डॉन-3’ में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी को कास्ट कर लिया गया है। रणवीर सिंह ने डॉन-3 की तैयारी भी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। ये फिल्म अगले साल के जनवरी महीने में ही शूट होना शुरू हो जाएगी।
इस तारीख को रिलीज होगी ‘डॉन-3’
बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है। ये फिल्म जनवरी 2025 में शूटिंग शुरू हो जाएगी। ये फिल्म अगले साल 2025 में मई-जून में रिलीज हो रही है। रणवीर सिंह ने इस किरदार की भी तैयारी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि रणवीर सिंह इस किरदार में कितना दम दिखा पाते हैं। इससे पहले गुंडे नाम की फिल्म में रणवीर सिंह ने गुंडे का किरदार निभाया था और ये फिल्म कोई खास नहीं चल पाई थी।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का जलवा
रणवीर सिंह से पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों ही डॉन नाम की सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। शाहरुख खान ने तो इस फिल्म के 2 पार्ट्स में काम किया और खूब कमाई कराई। साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन को खूब पसंद किया गया था। ये फिल्म करीब 70 लाख रुपयों के बजट से बनी थी और 7 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई करने में सफल रही थी। इतना ही नहीं ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर रही थी।
इसके बाद शाहरुख खान ने 20 अक्तूबर को 2006 में डॉन बनकर एंट्री ली और हिट रहे। ये फिल्म 38 करोड़ रुपयों के बजट में बनी और 106 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद 2011 में इसका दूसरा पार्ट ‘डॉन-2’ रिलीज हुआ और बॉक्स ऑफिस पर छाया रहा। ये फिल्म भी 202 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ सुपरहिट रही थी। अब रणवीर सिंह पर डॉन-3 का भार रहेगा।