नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले में 17 महीने के बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकार्ताओं संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की तारीफ की. यहां तक की उन्हें भगवान भी बता दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान के बराबर हैं. मैं धन्यवाद करता हूं- सिंघवी साहब का, दया कृष्ण और अन्य वकीलों का.’
सिसोदिया ने इस दौरान आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल सहित अपने पार्टी के पर लगे आरोपों को को सिरे खारिज कर दिया. इस दौरान उन्होंने जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए. भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केजरीवाल की ईमानदारी की छवि को खराब करने के लिए जांच एजेंसियों संग मिलकर साजिश रची है. सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का काल बता दिया. उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार का एक ही काल- केजरीवाल”
सिसोदिया ने पार्टी ऑफिस में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सारा कुचक्र अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की छवि बिगाड़ने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का तानाबाना इसलिए बुना गया ताकि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक केजरीवाल के ईमादार नेता की छवि को धूमिल किया जा सके. लेकिन आपको बता दूं, सभी करप्ट लोगों मिलाकर भाजपा बनाई गई है.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 12:48 IST