अब RSS के कार्यक्रम में जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी, 1981 से लगी रोक हटाई गई


अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्‍थान के सभी सरकारी कर्मियों के RSS की गतिविधियों में शामिल होने पर लगी रोक को हटा दिया गया है. 18 मार्च 1981 के एक आदेश से इस पर रोक लगाई गई थी. पिछले दिनों भारत सरकार ने भी रोक हटाई थी. अब राज्य सरकार ने इस रोक को हटा दिया है. कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कविया ने आदेश जारी किए.

कोटा में ज्वेलर के यहां नौकरी करने वाले 2 नौकरों ने अपने ही मालिक को सबक सिखाने के लिए अपराधियों को सुपारी दे दी और मालिक पर हमला करवाया. पुलिस ने साजिश रचने वाले दोनों नौकरों को गिरफ्तार कर लिया. ज्वेलर ने एक नौकर को दुकान से हटाया था. नौकर ने अपने 7 दिन काम का पैसा मांगा था, तो दूसरे ने अपने मालिक से पैसा उधार लिया हुआ था.

राजस्थान के डीडवाना जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. वहां एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार होकर पलट गई. इससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए. उनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह हादसा मारोठ के भैंरूजी मंदिर के पास हुआ. हादसे का कारण बस का मुख्य पत्ता टूटना बताया जा रहा है. उसके कारण बस अनियंत्रित हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव नावां अस्पताल में रखवाये हैं. घायलों को मारोठ अस्पताल ले जाया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. यह बस यात्रियों को चितौड़गढ़ से खाटूश्यामजी दर्शन कराने के लिए ले जा रही थी.

दूसरी तरफ कोटा के जगप्रसिद्ध राष्ट्रीय दशहरा मेला शुरू होने से पहले वहां इसको लेकर सियासत गरमा गई है. मेले में कव्वाली, कुश्ती और वूशु सहित कई प्रतियोगिताएं बंद करने के फैसले के विरोध में कई पार्षद उतर गए हैं. आयोजकों को कहना है कि दर्शकों को आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय दशहरा मेले का स्वरूप बदला जा रहा है. कुछ परंपरागत प्रतियोगिताओं को बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *