नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप-मर्डर केस में अब एक्शन दिखने लगा है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है. सीबीआई की टीम सुबह-सुबह कलकत्ता पहुंच गई. आज वह उस अस्पताल का दौरा करेगी, जहां ट्रेनी डॉक्टर संग दरिंदगी हुई थी. वहीं, आज अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है. इधर, भारत आज यानी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रही है. उधर, बांग्लादेश में 15 अगस्त की छुट्टी को लेकर बवाल मच गया है. तो चलिए आज इस लाइव ब्लॉग में देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरें जानते हैं.