अब कैसे होगी शेख हसीना की कमाई, सिंगापुर से दुबई तक कितनी प्रापर्टी


हाइलाइट्स

हसीना ने अपने देश में कई बढ़िया सेक्टर्स में किया है निवेशइनवेस्टमेंट और रॉयल्टीज से होती है मोटी कमाईपिछले 20 सालों में खरीदी है कई जगह प्रापर्टी, फ्लैट से लेकर विला तक

शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री होने के नाते हर महीने करीब 03 लाख टका पाती थीं लेकिन पद से हटने के बाद भी वह दुनिया में जहां कहीं भी रहेंगी, उनकी खास स्रोतों से होने वाली कमाई में कोई अंतर नहीं आएगा. बल्कि समय के साथ ये बढ़ ही सकती है.

आपको पहले ये बता देते हैं कि बांग्लादेशी टका भारत के कितने रुपए के बराबर होता है. भारत का 100 रुपया 139.67 बांग्लादेशी टका के बराबर होता है. परप्लेक्सिटी एआई के जरिए हमने शेख हसीना के उन स्रोतों से होने वाली कमाई की जानकारी जुटाई, जो पब्लिक डोमेन में उन्होंने दे रखी है. जिस कमाई का ब्योरा उन्होंने चुनाव लड़ते समय भी दर्ज किया था.

उन्होंने बांग्लादेश में चुनाव लड़ते समय अपने घोषणा पत्र में ये जानकारी दी थी कि उनके पास किन स्रोतों से कमाई होती है. वो वो स्रोत हैं, जहां से वो बैठे बैठे भी कमाई करती रहेंगी. उनकी ये कमाई सालाना तौर पर है.

बिजनेस इनवेस्टमेंट के जरिए कितनी कमाई
कई बिजनेस में उन्होंने अपना धन लगा रखा है, जिससे उन्हें सालाना करीब 1,696,009 टका यानि 1214333.62 रुपए की कमाई रॉयल्टी के तौर पर करती हैं. शेख हसीना ने दूरसंचार, बैंकिंग और कपड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया हुआ है. ये निवेश उनकी कुल संपत्ति में योगदान करते हैं, जो करीब 50 करोड़ टका (करीब 36 करोड़ रुपए) होने का अनुमान है. उनके अलग अलग पोर्टफोलियो में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं, जिसके किराये से भी उनके पास पैसा आता है, ये समय के साथ बढ़ती रही है.

हसीना ने रॉयल्टी से भी आय की जानकारी दी है, हालांकि इन रॉयल्टी के बारे में विशेष विवरण का खुलासा नहीं किया गया है. यह बौद्धिक संपदा या अन्य रचनात्मक प्रयासों से संभावित आय स्रोत हो सकता है.

टेलीकम्युनिकेशंस – शेख हसीना ने दूरसंचार क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश किया है. यह उद्योग अपने उच्च रिटर्न और स्थिर विकास के लिए जाना जाता है, जो उनकी कुल संपत्ति में योगदान देता है.

बैंकिंग और वित्त – बैंकिंग क्षेत्र में उनका निवेश सुरक्षित और प्राफिट देने वाली है. इसमें विभिन्न वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी शामिल है, जो स्थिर आय प्रदान करते हैं.

कपड़ा और परिधान- कपड़ा और परिधान उद्योग बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख हिस्सा है. इस क्षेत्र में हसीना की हिस्सेदारी काफी अच्छी मानी जाती है. कपड़ा व्यवसाय फल-फूल रहा है, इसके साथ ही इसमें निवेश किया गया धन भी फलफूल रहा है.

कृषि से भी खूब कमाती हैं
चुनाव को दी गई रिपोर्ट में उऩ्होंने बताया था कि उनके पास बांग्लादेश में खेत और फॉर्म हैं, जिससे कमाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आता है. चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में उन्होंने संकेत दिया था ये ऐसा एरिया है, जिससे उनकी आय में काफी वृद्धि हुई है. 2022 में इससे उन्हें $91,866.59 यानि 78 लाख रुपए की कमाई हुई.

कुल संपत्ति कितनी
स्रोत के आधार पर, 2023 तक शेख हसीना की कुल संपत्ति $2.7 मिलियन से $6 मिलियन (50.38 करोड़ रुपए) के बीच बताई गई है. इस संपत्ति का श्रेय उनके राजनीतिक करियर, निवेश और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को दिया जाता है.

कितना सोना उनके पास
2018 बांग्लादेश आम चुनावों में शेख हसीना द्वारा प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार, उनके सोने और अन्य आभूषणों का मूल्य करीब 15,600 अमेरिकी डॉलर ( 13 लाख रुपए) है. हलफनामे में कहा गया था कि यह मूल्य 2008 से वही बना हुआ है, यानि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने सोने के गहनों में कोई बढोतरी नहीं की है.

कहां कैसी संपत्ति
शेख हसीना की संपत्ति के स्वामित्व में कई तरह की अचल संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें पिछले कुछ वर्षों में काफी वृद्धि हुई है.
कृषि भूमि: उनके पास 15.3 बीघे कृषि भूमि है, जिसका मूल्य लगभग 6.78 लाख टका है. यह उनकी पिछली 4 एकड़ जोत की तुलना में 2008 में 1.75 लाख टका मूल्य की वृद्धि है.

कितना बड़ा मकान : हसीना के पास पूर्वी बांग्लादेश में 34.76 लाख टका मूल्य का एक भूखंड और 5 लाख टका मूल्य की तीन मंजिला इमारत है. ये मकान काफी लग्जरी कहा जाता है. हालांकि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि लंदन में उनके पास एक काफी बड़ा मकान है, हालांकि रिपोर्ट ये भी कहती है कि ये मकान उनके नाम नहीं है.

परप्लेक्सिटी एआई के अनुसार उनकी संपत्तियां बांग्लादेश, सिंगापुर और दुबई सहित विभिन्न स्थानों पर फैली हुई हैं. यहां उनकी कुछ प्रमुख संपत्तियां दी गई हैं, इसमें बहुत सी संपत्तियां अघोषित और कुछ घोषित बताई जाती हैं.

ढाका हवेली: ढाका में एक आलीशान हवेली की कीमत 3 मिलियन डॉलर है. यह उनके मुख्य आवासों में एक है. प्रधानमंत्री रहते हुए भी वह यहीं रहती थीं. इसके बदले उन्हें बांग्लादेश सरकार से एक लाख टका हाउस अलाउंस के तौर पर मिलता था.

चटगांव होम – 2022 में ये $1.5 मिलियन की संपत्ति खरीदी गई, जो उनकी बहन के नाम पर रजिस्टर्ड है.

सिलहट अपार्टमेंट – इसको 2020 में खरीदा गया था, ये $1 मिलियन का लक्जरी अपार्टमेंट है.

राजशाही एस्टेट – 2021 में $1 मिलियन की संपत्ति उन्होंने खरीदी थी.

खुलना आवासीय संपत्ति: 2022 में ये संपत्ति खरीदी गई. इसकी कीमत $500,000 है, ये आवासीय संपत्ति है.

कॉक्स बाज़ार अवकाश गृह: 2014 में खरीदा गया $500,000 का अवकाश गृह।

सिंगापुर में उनके पास एक आधुनिक अपार्टमेंट है, जिसका मूल्य 1 मिलियन डॉलर है, इसको उन्होंने 2010 में खरीदा था.
सिंगापुर में ही उनके पास एक सिटी फ़्लैट है, जिसको 2021 में $500,000 में खरीदा गया. सिंगापुर की प्रापर्टी उनके परिवार के नाम पर है.
दुबई में भी उनके पास अपार्टमेंट, और कुछ प्रापर्टी बताई गई हैं. जिसमें प्लाट, प्लाट, आफिस और कामर्शियल प्रापर्टी है.

वाहन: उनके पास बांग्लादेश में तीन निजी वाहन थे. जिनमें से दो का मूल्य Tk 47.50 लाख है. एक कार उन्हें उपहार में मिली थी. इसकी मूल्य का खुलासा उन्होंने नहीं किया.

फ़र्नीचर: उनके फ़र्निचर की कीमत 7.40 लाख Tk बताई गई है.

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Bangladesh PM Sheikh Hasina, Sheikh hasina



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *