AFG vs NZ Only Test Match: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अभी तक साल 2024 काफी शानदार रहा है जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अफगान टीम के इस प्रदर्शन की तारीफ पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिली थी। वहीं अब लंबे समय के बाद एकबार फिर से अफगानिस्तान की टीम मैदान पर खेलने उतरने वाली है जिसमें इस बार वह सफेद जर्सी में दिखाई देगी। अफगानिस्तान की टीम पहले बार टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम का सामना करेगी जिसमें वह 9 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में कीवी टीम के खिलाफ एक मैच की टेस्ट खेलेंगे। इस मुकाबले को खेलने के लिए अफगानिस्तान की 20 सदस्यीय टीम भारत पहुंच चुकी है।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करेगी अफगान टीम
अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को काबुल से सीधे दिल्ली पहुंची जिसके बाद वहां से पूरी टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टेस्ट मैच के लिए 20 सदस्यीय प्रिलिमरी स्क्वाड का ऐलान किया है जो अगले एक हफ्ते तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करेगी। इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हशमतुल्लाह शाहीदी के कंधों पर होगी। इसके अलावा टीम में इब्राहिम जादरान और रहमत शाह प्रमुख प्लेयर्स में से एक हैं। इस एक टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ी राशिद खान खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे जिन्होंने अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए अगले एक साल तक टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।
अगले हफ्ते न्यूजीलैंड टीम भी पहुंच जाएगी भारत
9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए अफगान टीम का ऐलान अगले हफ्ते किया जाएगा, जिसमें अफगानिस्तान 20 सदस्यीय प्रिलिमरी स्क्वाड से 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करेगी तो वहीं न्यूजीलैंड टीम इस टेस्ट मैच में खेलने के लिए अगले हफ्ते भारत पहुंच जाएगी, जिसमें इस सीरीज में उनकी कोशिश भारत के खिलाफ अक्टूबर महीने में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी पर भी रहने वाली है।
https://twitter.com/ACBofficials/status/1828057576023462139
ये भी पढ़ें
यूपी टी20 लीग में आया रिंकू सिंह का तूफान, आक्रामक अंदाज में पारी को किया फिनिश
छह दिन में 5 बड़े खिलाड़ियों ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, आखिर क्या है इस फैसले के पीछे की वजह