टेलीविजन जगत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने फिर से क्रू मेंबर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ‘अनुपमा’ के सेट पर करंट लगने से एक क्रू मेंबर की मौत के बाद अब दीपिका सिंह के कलर्स टीवी के नए शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर एक परेशान करने वाली दुर्घटना हुई। जहां बिजली का तेज झटका लगने से एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है। इस हैरान कर देने वाली खबर के बाद अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस घटना के बाद जवाब मांगा है। एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस घटना के बारे में खुलासा किया और आग्रह किया कि शो के निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मंगल लक्ष्मी के सेट पर हुआ हादसा
उन्होंने अपने पोस्ट में बताया, ‘6 दिसंबर, 2024 को गोरेगांव फिल्मसिटी में मंगल लक्ष्मी के शूटिंग सेट पर, इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने वाले एक मेंबर को बिजली का तेज झटका लगा, जिससे वह ऊंचाई से गिर गया। उसकी स्थिति बहुत गंभीर है और वह फिलहाल वह ICU में भर्ती है। दुख की बात यह है कि उसके परिवार को इस घटना के बारे में न बोलने की धमकी दी जा रही है, साथ ही यह चेतावनी भी दी जा रही है कि उन्हें उसके इलाज के लिए कोई मदद नहीं मिलेगी।’
मंगल लक्ष्मी के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
AICWA ने दावा किया है कि घटना को दबाने की कोशिश की गई और कर्मचारी के परिवार पर चुप रहने का दबाव बनाया गया। AICWA ने X पर आगे लिखा, ‘इस दबाव के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह होना चाहिए और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए। यह जानबूझकर कवर-अप किया जा रहा है। लापरवाही के कारण जो दुर्घटना हुई है, उसके लिए माफी मांगे। यह भयावह व्यवहार फिल्मसिटी में कर्मचारियों के प्रति उनकी लापरवाही की सच्चाई को उजागर करता है। बार-बार दुर्घटनाएं होने और श्रमिकों के घायल होने के बावजूद, उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है… इस घटना के दोषी लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह सही समय है कि सरकार अन्याय के इस चक्र को खत्म करे। उस कर्मचारी की मौत भी हो सकती थी।’