महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां कमर कसकर खड़ी हैं. रैलियां की जा रही हैं. जोड़तोड़ किया जा रहा है. एनसीपी नेता अजित पवार भी राज्य में दौरे कर रहे हैं. कई जगह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. ऐसी ही एक जनसभा में वो भाषण दे रहे थे, तभी एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. यह देखकर अजित पवार भी एक पल के लिए शांत हो गए. बाकी लोग देखकर सन्न रह गए. फिर अजित पवार ने खुद उस महिला को बुलाया और माजरा जाना. उसके बाद निर्देश दिए.
अजित पवार एनसीपी की जन सम्मान यात्रा के तहत जलगांव में थे. तभी की राष्ट्रवादी कांग्रेस जनसंमान यात्रा ने आज जलगांव का दौरा किया. इसी दौरान पारोला निवासी जयश्री शंकर ठाकुर ने चिल्लाने लगीं. उनसे मिलने की मांग करने लगीं. बाद में अजित पवार ने उन्हें बुलाया. उनकी समस्या जानी.
महिला ने बताया कि गांव के कुछ लोग एक महिला और 13 साल की बच्ची को परेशान कर रहे हैं. उनके साथ शर्मनाक हरकतें करते हैं. इस पर अजित पवार ने तुरंत एसपी को फोन किया और मौके पर जाकर कार्रवाई करने के लिए कहा. इससे महिला संतुष्ट हो गई. बाद में उसने पूरे मामले की लिखित शिकायत दी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने विधानसभा चुनाव के लिए जनसम्मान यात्रा निकाली है. यह यात्रा नासिक के डिंडोरी से शुरू हुई है. इस यात्रा के जरिए अजित पवार महाराष्ट्र का जिलावार दौरा करने वाले हैं. अजित पवार की जनसम्मान यात्रा जलगांव जिले में पहुंच गई है. इस बीच पुलिस प्रशासन को अजित पवार की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश मिले हैं.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 22:11 IST