अक्षय से आमिर तक, ‘कंगुवा’ के हीरो पर रहती है बॉलीवुड सुपरस्टार्स की नजर, झट से बना डाले 4 रीमेक, 3 फिल्में हैं सुपरहिट


Suriya- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सूर्या।

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने पहले दिन ही बंपर कमाई की है। वीकेंड से दो दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ने गुरुवार को 22 करोड़ की कमाई की। आने वाले दिनों के लिए भी धमाकेदार एडवांस बुकिंग हुई है, ऐसे में इस वीकेंड पर तगड़ी कमाई के आसार है। इसलिए इसके हिट होने के संकेत पहले से ही मिलने लगे हैं। वैसे आने वाले दिनों में पता चलेगा कि 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकी। अगर एक कलाकार के तौर पर सूर्या की बात करें तो वो उत्तर भारत में भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो फिल्मों में एक्शन भी करते हैं और दर्शकों को एक बेहतरीन कहानी भी दिखाते हैं। सूर्या ने अब तक कई तमिल फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर हिट रही हैं। यहां तक ​​कि उनकी कई फिल्मों के हिंदी रीमेक भी सुपरहिट रहे हैं। इन फिल्मों को हिंदी में काफी पसंद किया गया और इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बेहतरीन रहा। जानते हैं सूर्या की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिनका बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया है।

गजनी

आमिर खान की फिल्म ‘गजनी (2008)’ को आज भी ज्यादातर दर्शक याद करते हैं। इस फिल्म में आमिर ने काफी अलग तरह का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका लुक भी दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। आमिर की यह मशहूर फिल्म सूर्या की फिल्म ‘गजनी’ की हिंदी रीमेक थी।

फोर्स

जॉन अब्राहम फिल्म ‘फोर्स’ में नजर आए थे, जिसमें उनके एक्शन को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म भी सूर्या की फिल्म की रीमेक थी। उनकी तमिल फिल्म का नाम ‘कखा काखा’ था। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके साथ उनकी रियल लाइफ पत्नी ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। हिंदी फिल्म फोर्स में जॉन अब्राहम के साथ जेनेलिया डिसूजा ने काम किया था।

सिंघम

हाल ही में दर्शकों ने ‘सिंघम अगेन’ देखी है। इससे पहले भी ‘सिंघम’ सीरीज की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। ‘सिंघम’ सीरीज की लगभग सभी फिल्मों में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है। 2011 में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में बनी ‘सिंघम’ सीरीज की पहली फिल्म सूर्या की फिल्म ‘सिंघम’ की रीमेक थी। रोहित शेट्टी उनकी फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ‘सिंघम’ को हिंदी में बनाया। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने खूब पसंद किया।

सरफिरा

इस साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ आई, इसमें एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जो अपनी खुद की एयरलाइन शुरू करता है। फिल्म का हीरो ऐसी एयरलाइन बनाना चाहता है जिसमें आम लोग भी कम पैसे में यात्रा कर सकें। दर्शकों को इस फिल्म की कहानी भी काफी पसंद आई। इतनी अच्छी कहानी वाली यह फिल्म भी सूर्या की तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की रीमेक है। उनकी यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी, इसे बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। वैसे अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही, लेकिन ओटीटी पर लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *