कोलकाता: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस से देश सदमे में है. अब उस डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ट्रेनी डॉक्टर के कातिल रेपिस्ट ने हैवानियत की हद पार कर दी थी. अस्पताल के भीतर ही पीजी ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी संजय रॉय ने वारदात से पहले शराब पी थी. इतना ही नहीं, वह पॉर्न देखने का आदी था. वह अक्सर शराब पीकर पॉर्न फिल्में देखा करता था. सूत्रों ने इस बाबत खुलासा किया है.
बहुत कांडी था कातिल
इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जिस दिन वारदात हुई, उस दिन रात करीब 11 बजे संजय शराब पीने के लिए अस्पताल के पीछे एक जगह पर गया था. उसने वहां शराब पीते हुए अश्लील वीडियो देखी थी. वह बहुत बड़ा वाला कांडी थी. उसे शराब और पॉर्न की लत थी. सूत्रों ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को संजय रॉय के मोबाइल फोन से कई वॉयलेंट पोर्न वीडियो मिले हैं. उसका मोबाइल लगभग पूरी तरह से अश्लील वीडियो से भरा हुआ था. इससे पता चलता है कि या तो वो मानसिक रूप से बीमार था या फिर विकृत मानसिकता वाला था.
संजय रॉय पर बड़ा खुलासा
पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि संजय रॉय उस रात कई बार अस्पताल परिसर में घुसा था. बता दें कि 31 वर्षीय महिला पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह सरकारी आरजी कार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिला था. महिला के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उसके साथ रेप भी हुआ था. चेस्ट मेडिसिन विभाग में यह वारदात हुई थी. वहां प्रवेश करने के लिए दो रास्ते हैं. वारदात की रात इनमें से एक दरवाजा बंद था और पीछे का दरवाजा खुला था.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या-क्या
चार पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे. पीड़िता के गुप्तांग से भी खून बह रहा था. उसके पेट, बाएं पैर, …गर्दन, दाएं हाथ, अनामिका और… होंठों पर भी चोट के निशान थे.’ कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ. उन्होंने कहा, ‘उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई.’
पुलिस ने अब तक क्या किया?
कोलकाता पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इससे पहले सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में शुक्रवार को एक परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र शव पाया गया. मृत पाई गई प्रशिक्षु चिकित्सक छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और बृहस्पतिवार की रात ड्यूटी पर तैनात थी. प्रशिक्षु चिकित्सक के शव पर चोट के निशान मिले हैं. प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया था कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई तथा अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.
Tags: Brutal Murder, Kolkata News, Kolkata Police, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 12:47 IST