अभी हाल ही में राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के जरिए राजकुमार राव एक बार फिर विक्की बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं। पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी उनके किरदार का नाम विक्की था। पहली बार राजकुमार और तृप्ति डिमरी की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएगी। इस बीच फिल्म एक और वजह से चर्चा में है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद इस पर चोरी के आरोप लग रहे हैं।
मैंने नहीं देखी ‘सेक्स टेप’- राज शांडिल्य
वैसे तो इस कॉमेडी फिल्म को इसके ट्रेलर के जरिए काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसके कई सीन देखने के बाद आपको हॉलीवुड फिल्म सेक्स टेप की याद आ जाएगी। कहा जा रहा था कि यह फिल्म कैमरून डियाज और जेसन सेगेल स्टारर सेक्स टेप से कॉपी की गई है। अब इस पर डायरेक्टर राज शांडिल्य ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म भी नहीं देखी है।
आगे क्या बोले राज शांडिल्य?
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राज ने कहा, ‘मेरी फिल्म हॉलीवुड फिल्म सेक्स टेप से बिल्कुल अलग है। उनके किरदार भी एक जैसे नहीं हैं> ट्विटर पर किसी ने मुझसे पूछा कि क्या यह फिल्म ‘सेक्स टेप’ जैसी है। मैंने कहा कि हमारी फिल्म में कोई सेक्स नहीं है। हमारे एक लेखक ने मुझे बताया कि उस फिल्म में उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। हमारी फिल्म का वीडियो कपल ने बनाया है और उनकी लापरवाही के कारण सीडी खो गई है।’
कॉपी नहीं है फिल्म- राज शांडिल्य
निर्देशक ने आगे कहा, ‘मेरी फिल्म उस फिल्म से प्रेरित नहीं है, बल्कि इन मामलों में मैं अपने आसपास के लोगों और माहौल से प्रेरित होता हूं। वहीं इस फिल्म का सीक्वल भी जल्द आने वाला है। यह फिल्म उस दौर में लिखी गई थी जब इंटरनेट भारत में आया ही था। पार्ट 2 की कहानी लगभग 10 से 15 साल बाद की होगी।’
फिल्म के बारे में
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है। राजकुमार और तृप्ति के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत, टीकू तलसानी और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।