हिंदी फिल्मों को ठेंगा दिखा आगे निकलीं साउथ मूवी, कमाई में टॉप-5 में हासिल किए 3 स्थान, ‘स्त्री 3’ ने बचाई लाज


highest earning movies- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सबसे ज्यादा कमाई वाली 5 फिल्में

बॉलीवुड के लिए साल 2024 कोई खास कमाल नहीं कर पाया। इस साल के 9 महीने खत्म होने वाले हैं लेकिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्मों में से केवल 2 स्थान ही बॉलीवुड के हाथ लगे हैं। बाकी की 3 फिल्में साउथ से बनीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए टॉप-5 में जगह बनाई है। इस साल के 9 महीने बीत गए हैं और अब तक दर्जनों फिल्में रिलीज होकर निकल गईं। लेकिन इनमें से केवल स्त्री और फाइटर ने ही बॉलीवुड की लाज बचाई है। इसके अलावा सभी फिल्म कमाई के मामले में टॉप-5 से बाहर हो गई हैं। 

1-‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD): 9 मई 2024 को रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ अब तक इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर चुकी है। IMDB के आंकड़ों के मुताबिक तमिल डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने वर्ल्डवाइड 1052 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। हालांकि ये बड़े बजट की फिल्म थी और 550 करोड़ रुपयों की लागत से बनी थी। लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही 380 करोड़ रुपयों की कमाई कर फिल्म का भविष्य संवार दिया था। इसके बाद फिल्म रिलीज हुई और कुल 1050 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ इस साल की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है। कमाई के मामले में ये फिल्म पहले नंबर पर है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आईं थीं। 

2-‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ (Stree 2: Sarkate Ka Aatank): डायरेक्टर अमर कौशिक की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया है। इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड बनाते हुए वर्ल्डवाइड 815 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म के कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया है। राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी समेत अन्य सितारों से सजी ये फिल्म कमाई के मामले में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही है। इसी फिल्म ने बॉलीवुड की लाज बचाई है। इसके अलावा केवल 1 और फिल्म कमाई के मामले में टॉप-5 फिल्मों में शामिल रही है। 

3-‘द ग्रेट ऑफ ऑल टाइम’ (The Greatest of All Time): 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार थालापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेट ऑफ ऑल टाइम’ ने भी कमाई के मामले में सभी को चौंका दिया। इस साल की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर है। IMDB के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 442 करोड़ रुपयों के पार पहुंच गया है। डायरेक्टर वेंकट प्रभु की इस फिल्म में थालापति विजय के साथ त्रिशा कृष्णन और स्नेहा लीड रोल में नजर आई थीं। 

4-‘फाइटर’ (Fighter): इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खबर सुनाने वाली फिल्म ‘फाइटर’ रही थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड की ये दूसरी फिल्म है जो कमाई के मामले में इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल निभाते नजर आए थे। IMDB के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 355 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। हालांकि ये फिल्म भी एक बड़े बजट की फिल्म थी और 225 करोड़ रुपयों की लागत से बनी थी। फिर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की और साल 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथा स्थान हासिल किया है। 

5-‘हनु मान’ (Hanu Man): साउथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान ने भी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। इसी साल 12 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म वर्ल्डवाइड 256 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ अब तक इस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी शरतकुमार लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को पूरे भारत में लोगों ने प्यार दिया था। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *