‘सिंघम अगेन’ के आधे बजट में बनी ये फिल्म, निकली बॉक्स ऑफिस की असली हीरो, चीते की रफ्तार से कर रही कमाई


Amaran, Singham Again- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘सिंघम अगेन’ और ‘अमरन’।

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। दोनों ही फिल्में तगड़ी कमाई कर रही हैं। दोनों ही फिल्नें दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई थीं। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से ठीक एक दिन पहले ही साउथ की एक फिल्म रिलीज हुई। फिल्म का नाम ‘अमरन’ है। 31 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से लगातार बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। लोगों को लगा था कि फिल्म का प्रदर्शन इतना दमदार नहीं होगा, लेकिन फिल्म ने दूसरे ही हफ्ते में मुनाफा निकालना शुरू कर दिया है। इस फिल्म को दर्शकों का लगातार प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि ये ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ से भी ज्यादा मुनाफा देने वाली फिल्म बनने वाली है।

खूब कमाई कर रही है ये फिल्म

‘अमरन’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा रही है। लोगों को लगा था कि दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई की रफ्तार धीमे पड़ जाएगी, लेकिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। इस फिल्म का बजट ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों से काफी कम हैं। जहां ‘सिंघम अगेन’ के बजट की तुलना में इसका बजट आधा है, वहीं ‘भूल भुलैया 3’ की तुलना में भी इसका बजट काफी कम है। इस फिल्म ने देखते ही देखते 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये अब कमाई के मामले में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ से ज्यादा पीछे नहीं है। 

‘सिंघम अगेन’ की निकली हवा

‘सिंघम अगेन’ ने बीते 10 दिन में 206.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि इसका बजट 350 करोड़ रुपये हैं। फिल्म शुरुआत में बंपर कमाई कर रही थी, लेकिन अब इसका क्रेज कम हो रहा है और फिल्म की कमाई भी धीमी पड़ गई है। ऐसे में लग रहा कि मेकर्स इस फिल्म से अपनी लागत का पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ की बात करें तो उसका बजट भी 150 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। वहीं फिल्म ने 199.5 करोड़ की कमाई कर ली है। आने वाले वक्त में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ये फिल्म तगड़ा मुनाफा कमा रही है और ऐसे में मेकर्स की जेब भरने वाली है। 

धमाकेदार है ‘अमरन’ की कमाई

अब आपको साउथ की फिल्म ‘अमरन’ का हाल बताते हैं। इस फिल्म ने 11 दिन में 152.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई धीमी नहीं पड़ रही है, बल्कि रविवार को इसकी कमाई में काफी उछाल देखने को मिला है, फिल्म ने 16 करोड़ का कारोबार किया है। ‘अमरन’ के बजट पर नजर डालें तो फिल्म 120 करोड़ रुपये में बनी है। ऐसे में फिल्म अभी से मुनाफा देने लगी है और जिस तरह से कमाई में दूसरे हफ्ते में उछाल देखने को मिला है, उससे जाहिर है कि फिल्म की कमाई और बढ़ेगी। इस फिल्म में साई पल्लवी और शिव कार्तिकेय लीड रोल में हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *