आलिया भट्ट ने मदरहुड की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात करते हुए राहा कपूर को लेकर भी चर्चा कीं। आलिया और रणबीर ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था, जिसके बाद से अभिनेत्री खुद के लिए समय नहीं निकल पा रही है। इसी बीच ‘जिगरा’ के प्रमोशन में लगी आलिया भट्ट ने खुलासा किया है कि उन्हें राहा को लेकर हमेशा डर लगा रहता है और घबराहट होती रहती है कि वो घर पर क्या कर रही है। कैसी है? ‘जिगरा’ की रिलीज के लिए तैयार आलिया ने कहा कि मदरहुड और काम के बीच संतुलन बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
राहा के जन्म के बाद समय नहीं है- आलिया भट्ट
एल्योर मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मेरा पूरा ध्यान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर है, जिसे मैं बैलेंस करने की पूरी कोशिश करती हूं। साथ ही कुछ व्यक्तिगत समय निकालने की कोशिश भी करती हूं जो मैं नहीं कर पा रही हूं। मैं स्पष्ट रूप से कहूं तो ‘Me Time’ जैसी कोई चीज नहीं है। पिछले दो महीनों में मैंने एक भी थेरेपी सेशन नहीं लिया है। जब से राहा आई है खुद का ख्याल ही नहीं रहता है।’ उन्होंने राहा के बारे में भी बात करते हुए कहा, ‘राहा शरारती और बहुत बातूनी है। मुझे लगता है कि अपनी मर्जी से जीने वाली है, लेकिन हां मैं इस बात से भी इनकार नहीं कर सकती कि वो बहुत बुद्धिमान है।’
राहा कपूर को लेकर क्यों डरती है आलिया भट्ट
मदरहुड के बारे में खुलकर बताते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ‘आप बहुत खुश होती है कि मेरे बच्चे घर पर हैं, लेकिन आप हमेशा डर और घबराहट से भरी रहती हैं क्योंकि आप मां है और आपको अपने बच्चों के लिए हर काम सही तरीके से करना होता है, जिसे वो खुश रहे हैं। ऐसे में मैं भी मां हूं तो डर तो लगा ही रहता है।’ आलिया ने अपने माता-पिता की सलाह को याद करते हुए कहा, ‘बच्चे आपके हैं, लेकिन उनका जीवन आपका नहीं है। उनका जीवन उनका है और आपको बस उन्हें उनके जीवन में आगे बढ़ाने देना चाहिए… रोकने की जरूरत नहीं है।’
जिगरा में दमदार एक्शन करते दिखेंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट जल्द ही ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। वीडियो की शुरुआत आलिया भट्ट से होती है जो होटल में ड्रिंक करती हैं और अपने भाई के बारे में बात करती हैं। वह कहती हैं कि उनके पास बहुत कम समय है और उन्हें बहुत कुछ करना है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम देखते हैं कि वेदांग रैना को गिरफ्तार कर लिया जाता है और आलिया उसे छुड़ाने की कोशिश करती हैं।