मुजफ्फरपुर के पारु में नाबालिग महादलित लड़की से क्रूरता के बाद हत्या की गई. गांव के व्यक्ति पर लगा आरोप, नाबालिग लड़की का प्राइवेट पार्ट काटने की बात. बीएसपी चीफ मायावती उठा चुकी हैं मामला, नीतीश सरकार से कार्रवाई की मांग.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के लालू छपरा के नयाटोला गोपालपुर में दो दिन पहले एक नाबालिग की हत्या कर शव चौर में फेंकने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर आज एसएसपी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. मामले में मुख्य आरोपी संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. बता दें कि सोमवार को लालू छपरा के चौर में महादलित नाबालिग छात्रा का शव अर्धनग्न अवस्था में पानी में मिला था. उसके लाश पर कई गंभीर जख्म थे, वहीं उसका मुंह बांधा हुआ था. अगल-बगल मांस के चीथड़े और खून के धब्बे थे. बताया जा रहा है कि नाबालिग की हत्या से पहले उसका रेप किया गया और फिर धारदार हथियार से कई जगह काटा गया.
घटना को लेकर मृतका की मां ने बताया कि गांव के 41 वर्षीय संजय यादव ने उनकी छोटी बेटी की हत्या कर दी है. दरअसल उसकी पत्नी मर चुकी हैं, वो 6 महीना से मेरी बेटी से शादी करना चाहता था और अक्सर मुझे शादी कराने की बात कहता था. रविवार की रात को पति और बेटा बाहर सोए हुए थे, घर के अंदर मैं और छोटी बेटी सोई हुई थी, तभी देर रात संजय यादव अपने कई साथियों के साथ आया और बेटी को जबरन उठा के चला गया, फिर सुबह उसकी लाश चौर में पोखर में मिली. लड़की के भाई ने बताया कि देर रात घर का टाटी तोड़कर 5 लोग घुसे थे और बहन को जबरन उठा ले गये और रेप और मारने की धमकी भी दे गये थे.
बताया जा रहा है कि लड़की के शरीर पर चाकू और खुरपी के कई बड़े जख्म मिले हैं, वहीं उसका स्तन भी काट दिया है. हालांकि, इसको लेकर पुलिस में कहा कि लड़की के शरीर पर 3 जख्म मिले है, वहीं इस घटना में प्रयुक्त खुरपी बरामद किया गया है. घटनास्थल से खून के कई छिंटे मिले हैं, जिसे FSL की टीम में कलेक्ट कर लिया है. मामले में आज जिले के एसएसपी राकेश कुमार पहुंचे, उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब क्लियर हो पाएगा. फिलहाल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बता दें की बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी मुजफ्फरपुर और मधुबनी में दलित बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को उठाया है. इसको लेकर उन्होंने बिहार सरकार से अपील की है कि बिहार सरकार ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करे. खास बात यह है कि मायावती ने अपने X पर पोस्ट में अपराधियों के नाम लिखते हुए आरोपियों की जाति की ओर संकेत किया है.
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, बिहार में हाल ही में जिला मधुबनी की लगभग 18 वर्ष की दलित लड़की के साथ कमलेश यादव व उसके साथियों ने तथा इसके कुछ ही दिनों बाद जिला मुजफ्फरपुर में 14 वर्षीय दलित बच्ची के साथ संजय राय (यादव) व उसके साथियों ने सामूहिक बलात्कार करके इनकी निर्मम हत्या कर दी. बीएसपी बिहार स्टेट यूनिट से प्राप्त यह रिपोर्ट अति-दुःखद व चिन्ताजनक है. बिहार की सरकार इन दोनों घटनाओं को पूरी गंभीरता से ले तथा सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की घटनायें फिर से ना हों. दलितों की सुरक्षा व सम्मान का सरकार विशेष ध्यान रखे.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Minor girl rape murder, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 20:15 IST