बाबर आजम पर गहराया संकट, इस खिलाड़ी ने नंबर 3 पर आकर जड़ दिया ताबड़तोड़ ODI शतक


Kamran Ghulam Babar Azam- India TV Hindi

Image Source : GETTY
बाबर आजम पर गहराया संकट, कामरान गुलाम ने नंबर 3 पर आकर जड़ दिया ताबड़तोड़ ODI शतक

पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे बाबर आजम इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं। बताया जाता है कि उन्हें रेस्ट दिया गया है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज है। इसमें तीन नंबर पर आकर पाकिस्तान के नए नवेले बल्लेबाज कामरान गुलाम ने ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है। वैसे तो वनडे में तीन नंबर पर बाबर आजम खेलते हैं, लेकिन इस सीरीज के लिए कामरान को मौका दिया गया है। सीरीज के पहले दो मैचों में तो उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेल दी है। इससे आजम की वापसी की राह मुश्किल हो सकती है। 

मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं पाकिस्तानी टीम की कप्तानी

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे सीरीज में पाकिस्तानी टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथ में है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान 80 रन से बुरी तरह से हारी थी, लेकिन अगले ही मैच में टीम ने वापसी की और जिम्बाब्वे को 10 विकेट से पटकनी दी। पाकिस्तान को वनडे में पिछले करीब 13 साल इतनी बड़ी जीत नसीब नहीं हुई थी, लेकिन मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ये मुमकिन हुआ। यानी दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी थी और सीरीज बराबरी पर थी। आखिरी मुकाबला काफी हो गया था। इसलिए इस पर सभी नजर थी।

कामरान गुलाम ने 96 बॉल पर जड़ दी वनडे सेंचुरी 

तीसरे मुकाबले में हीरे बनकर निकले कामरान गुलाम। उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और इसका पूरा फायदा उन्होंने उठाया। उन्होंने 96 बॉल पर अपनी पहली वनडे सेंचुरी ठोकने का काम किया। पिछले महीने यानी अक्टूबर में ही कामरान गुलाम को टेस्ट डेब्यू ​का मौका मिला था। कुछ ही दिन के अंतराल में उन्होंने टेस्ट और वनडे में सेंचुरी लगा दी है। इससे पहले जब कामरान को इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में अपने टेस्ट डेब्यू का मौका मिला तो वहां भी उन्होंने 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

बाबर आजम के विकल्प हो सकते हैं कामरान 

मजे की बात ये है कि टेस्ट में वे नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जो आमतौर पर बाबर आजम के लिए रिजर्व मानी जाती है। उस मैच में भी बाबर आजम टीम का हिस्सा नहीं थे और इसका फायदा गुलाम ने उठाया, इसके बाद अब यहां भी यानी वनडे में भी ऐसा ही कुछ होता हुआ नजर आ रहा है। इसी सीरीज के पहले दो मुकाबलों की बात करें तो पहले मैच में वे केवल 17 रन ही बना सके थे। दूसरे में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई और अब तीसरे मैच में उन्होंने कमाल कर दिया है। 

यह भी पढ़ें 

जो रूट ने छुआ नया मुकाम, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने नहीं छोड़ी जिद तो होगा भारी नुकसान, अब आया फैसले का वक्त

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *