बंगाली रीति-रिवाज से विदेशी पति संग दूसरी बार शादी करेंगी एक्ट्रेस, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों ने खींचा ध्यान


Sreejita De- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
श्रीजिता डे की मेहंदी सेरेमनी।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपनी पहली शादी के लगभग डेढ़ साल बाद दूसरी बार इस पवित्र रिश्ते में बंधने को तैयार है। वह अपने पति माइकल ब्लोहम पेप के साथ बंगाली रीति-रिवाज में फिर शादी करना चाहती है। कपल ने पिछले साल जर्मनी में कैथोलिक परंपराओं के मुताबिक विवाह किया था। अब अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का जश्न बहुत ही खास अंदाज में बनाते नजर आने वाले हैं। श्रीजिता ने सोशल मीडिया पर पति संग मेहंदी सेरेमनी की कुछ बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है।

टीवी एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी

श्रीजिता डे और माइकल ब्लोहम पेप की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी है, जिसमें कपल बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। अब उनके फैंस को उनकी हल्दी और संगीत जैसे कई प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरों का इंतजार है। श्रीजिता ने हाल ही में अपने मेहंदी समारोह की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें माइकल के साथ वह रोमांटिक और स्पेशल पल बीतते नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा है, ‘एक कहानी जो हमारे बच्चे अपने बच्चों को बताएंगे… प्यार, एकता और इस दुनिया से परे!! #हमेशाहमेशा हमारे मेहंदी समारोह से कुछ खास…’

पति की बाहों में खोई दिखीं श्रीजिता डे 

श्रीजिता डे और माइकल ब्लोहम पेप अपनी नई तस्वीरों में खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाते नजर आ रहे हैं। यह कपल एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है, माइकल ने एक खूबसूरत आइवरी इंडो-वेस्टर्न पहनावा पहना है, जिसे स्टाइलिश मल्टी-कलर्ड डिजाइनर जैकेट के साथ पूरा किया गया है। इस बीच, श्रीजिता ने एक रंगीन-ब्लॉक ड्रेप स्कर्ट के साथ एक ग्रीन-गोल्डन सीक्विन ब्लाउज में अपनी सुंदरता की चमक बिखेरी और एक ठाठ बाइकर जैकेट के साथ एक बोल्ड टच देते नजर आईं।

डेढ़ साल बाद दूसरी शादी करेगी एक्ट्रेस

श्रीजिता डे और माइकल ब्लोहम पेप, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान गोवा में एक साथ काफी समय बिताया। उन्होंने बंगाली परंपराओं से दूसरी शादी करने का फैसला किया है। कपल ने रविवार शाम को एक रिसेप्शन होस्ट करने का भी प्लान बनाया है। श्रीजिता डे और माइकल ब्लोहम पेप ने डेटिंग के बाद जुलाई 2023 में जर्मनी में शादी कर ली।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *