फिल्म है या बिग बॉस? 300 करोड़ के बजट में बन रही मूवी में इतने एक्टर, गिनते-गिनते चकरा जाएगा दिमाग!


Housefull 5- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे 18 स्टार

अक्षय कुमार की पिछले दिनों कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस साल अक्षय कुमार की 3 फिल्में रिलीज हुईं, जो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। वहीं वह दो फिल्मों में कैमियो रोल में भी दिखाई दिए, जिनमें उनके काम की जमकर तारीफ मिली। पिछली कुछ फिल्मों को भले ही दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स ना मिला हो, लेकिन अब अक्षय कुमार ने फिर अपनी कमर कस ली है। अब आने वाले समय में अक्षय फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ है, जिसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

खत्म होने वाली है हाउसफुल 5 की शूटिंग

‘हाउसफुल’ सीरीज की फिल्मों ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है। यही कारण है कि मेकर्स इस फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म लेकर आने के लिए तैयार हैं। ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग भी लगभग हो चुकी है। हाउसफुल-5 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दर्शकों को हैरान कर दिया है। इस फिल्म की स्टार कास्ट बेहद लंबी है जिसको देख कर आपको लगेगा की ये फिल्म नहीं किसी रियलिटी शो के कंटेस्टेंट हैं।  फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की एक तस्वीर साझा की है।

ये स्टार हैं शामिल

साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल’ सीरीज का पांचवां पार्ट आ रहा है.  इसके एक,दो नहीं  बल्कि ये लिस्ट बेहद लंबी है.  इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह,जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, , जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर जैसे स्टार शामिल हैं। अब देखा जाएगा कि 18 स्टार्स के साथ इस फिल्म में कौन  कितनी देर नजर आएगा।

सोनम बाजवा भी आएंगी नजर 

पंजाबी सिनेमा का जाना-माना नाम सोनम बाजवा भी ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा हैं। वह अब तक कई पंजाबी  गानों में और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ‘हाउसफुल 5’ में उनको कॉमेडी करते हुए देखना दर्शकों के लिए बेहद नया होगा। सोनम कैरी ऑन जट्टा 3, हौसला रख जैसी चर्चित और सफल पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

तरुण मनसुखानी कर रहे हैं डायरेक्शन 

इस फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी हैं। इससे पहले वह ‘दोस्ताना’ और  ‘ड्राइव’ जैसी बड़ी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। 2008 में रिलीज हुई ‘दोस्ताना’ भी एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ही थे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखाई दिए ते। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 82.86 करोड़ की कमाई की थी। यही कारण है की साजिद ने उन्हें इस फिल्म की भी जिम्मेदारी सौंपी है।

पूरी होने को है फिल्म की शूटिंग

फिल्म प्रोड्यूसर साजिद ने बताया कि फिल्म अपने आखिरी शेड्यूल का काम शुरू कर चुकी है। फिल्म को पूरा होते देख साजिद ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। फिल्म में 18 बड़े स्टार हैं, जो  इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 6 जून 2025 है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *