प्रभास ने साइन की 3 बड़ी फिल्में, एक ही बैनर तले मचाएंगे धूम, टॉप लेवल सिनेमा का बनाया लक्ष्य


Prabhas- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
प्रभास

बाहुबलि फेम प्रभास के नाम पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड दर्ज है। हर साल सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगाने वाले प्रभास इन दिनों हाई लेवल सिनेमा बनाने पर काफी फोकस कर रहे हैं। अच्छी स्क्रिप्ट ने लिए प्रभास ने हाल ही में अपना एक प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। अब प्रभास ने होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर 3 फिल्में साइन की हैं। होम्बले फिल्म्स ने इसकी जानकारी दी है। जिसमें बताया गया कि इस बड़े समझौते में सालार पार्ट 2 के साथ दो और फिल्में शामिल हैं जो एक के बाद एक रिलीज होंगी। ये किसी भी एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी के बीच की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है, जिससे प्रभास और होम्बले दोनों के लिए नए और बड़े मौके आएंगे।

होम्बले फिल्म्स हाई क्वालिटी वाले प्रोजेक्ट्स की एक मजबूत लाइनअप बना रहा है, जो भारतीय दर्शकों के लिए टॉप लेवल सिनेमा लाने के लिए उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है। छोटे से शुरू करके, होम्बले एक बार प्रोडक्शन हाउस के रूप में सामने आ गया है, जो अपनी सफल और सांस्कृतिक रूप से सार्थक फिल्मों के लिए जाना जाता है। KGF चैप्टर 1, KGF चैप्टर 2, कंतारा और सालार 1 जैसी दुनिया भर में हिट होने के बाद, अब उनके पास एक रोमांचक लाइनअप है जिसमें मच अवेटेड कंतारा 2 और KGF चैप्टर 3 के साथ-साथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्में शामिल हैं।

प्रभास की ये फिल्में हैं रिलीज के लिए तैयार

भारत के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार में से एक प्रभास के पास कई बड़ी फिल्में हैं, जैसे होम्बले फ़िल्म्स के साथ सलार 2, राजा साब, स्पिरिट, कल्कि 2 और फौजी। होम्बल के साथ ये डील प्रभास को चार फिल्मों में काम करने का मौका देती है। प्रभास जैसे व्यस्त स्टार के साथ लगातार तीन प्रोजेक्ट हासिल करना एक बड़ी कामयाबी है, जो दोनों के बीच मज़बूत विश्वास को दर्शाता है। प्रभास इस समय सबसे पॉपुलर एक्टर्स में गिने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने अकेले सभी बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज को जोड़ा है। वो हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ मार्केट से जबरदस्त बिजनेस ले आते हैं, जो बाकी कोई और एक्टर नहीं कर पाया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *