पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल्स में एसयू5 वर्ग में भारतीय शटलर तुलसीमति मुरुगेसन को फाइनल में हार मिली है। इसी वजह से उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। इसी इवेंट में मनीषा रामदास ने उसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, उन्होंने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को 21-12 से हराया। भारत को एक ही इवेंट से दो मेडल मिल गए हैं।
(खबर अपडेट हो रही है)