पहाड़ों की धरती हिमाचल को मात दे रहा रेगिस्तान, बेशुमार बारिश ने मचाई उथलपुथल


जयपुर. राजस्थान में इस बार मानूसन की बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते कई बरसों में यह पहला मौका है जब राजस्थान में भारी बारिश का इतना लंबा दौर चला है. राजस्थान इस बार बारिश के मामले में बारिश और बर्फबारी के मशहूर हिमाचल प्रदेश को भी टक्कर देता हुआ दिखाई दे रहा है. राजस्थान में इस बार बारिश मिलीमीटर में नहीं बल्कि इंचों में हो रही है. राजस्थान के रेगिस्तान में रेतीली धोरों के बीच नदियां बह रही हैं. नदी नाले उफान मार रहे हैं. भारी बारिश की बदौलत पूरे प्रदेश ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है.

राजस्थान में इस बार बारिश ने जो रंग दिखाए हैं उससे हर कोई हैरान है. पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि दर्जनों लोग पानी में तिनकों की तरह बह गए. फसलें तबाह हो गईं. कई रास्ते ब्लॉक हो गए. सड़कें टुकड़े-टुकड़े हो गईं. प्रदेश में सड़कें नहीं बची बल्कि गड्डों में सड़कें बची है. बदहाल सड़कों के कारण उन पर चलना मुहाल हो गया है. अब तो बादल देखकर ही राजस्थानवासी डरने लगे हैं. बीते करीब 15 दिनों से राजस्थान का तापमान 38 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

18 जिलों में असामान्य बारिश हो चुकी है
राजस्थान के आधे से ज्यादा जिलों में औसत से डेढ़ गुना बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त तक 18 जिलों में असामान्य बारिश हो चुकी है. इन जिलों में औसत से 60 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है. वहीं 20 जिलों में औसत से काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इन जिलों में औसत से 20 से 59 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. छह जिलों में सामान्य से 1 से 19 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. छह जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है.

मरु गंगा कही जाने वाली लूणी नदी भी उफान पर रही
राजस्थान में इस बारिश से मरु गंगा कही जाने वाली लूणी नदी भी उफान पर रही. उसमे भी तीन युवक बह गए और अकाल मौत का शिकार हो गए. जैसलमेर के प्रसिद्ध सम के रेतीले धोरों में पानी भर गया. पूर्वी राजस्थान में बारिश का आलम ऐसा रहा कि लोग त्राहिम्-त्राहिम् करने लगे. करौली, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, कोटा ग्रामीण और बूंदी जैसे कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए. इस बार प्रदेश में सर्वाधिक बारिश वाले जिलों में शामिल बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में औसत से कम बारिश हुई है. उदयपुर संभाग में भी औसत से कम पानी गिरा है.

राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक अभी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. यह दौर 17 अगस्त तक चलने के आसार हैं. लिहाजा बारिश का आंकड़ा और बढ़ेगा. प्रदेश छोटे-बड़े कुल 691 बांधों से करीब 150 पर लबालब हो चुके हैं. 10 से ज्यादा बांध छलक चुके हैं. लेकिन अतिक्रमण की मार के चलते अभी कई बांधों में पूरा पानी नहीं पहुंचा है. बीसलपुर बांध अभी आधा ही भर पाया है. लेकिन इस बार बारिश ने मरुधरा के लोगों को रुलाकर छोड़ दिया है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *